Monday, May 29, 2023
Homeबिज़नेसटाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल, कर्ज फ्री हो रही कंपनी

टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल, कर्ज फ्री हो रही कंपनी

नई दिल्ली। बाजार में कारोबार मजबूत होने के कारण कई शेयरों में जबरदस्त तेजी दिखाई दी। टाटा मोटर्स
(Tata Motors) के शेयर आज नई ऊंचाई को छूते हुए एक साल के उच्चतम स्तर को पार कर गए। मार्च तिमाही के नतीजों के बाद टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त उछाल आया है।

टाटा मोटर्स का शुद्ध लाभ 5,408 करोड़ रुपये रहने से सोमवार को उसके शेयरों में करीब तीन प्रतिशत की तेजी आई। बीएसई पर स्टॉक 2.94 प्रतिशत बढ़कर 530.80 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 4.16 प्रतिशत चढ़कर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 537.15 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर यह 2.82 प्रतिशत चढ़कर 530.55 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान, कंपनी के शेयर 4.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 52 सप्ताह के उच्च स्तर 537.15 रुपये पर पहुंच गए। यह सेंसेक्स फर्मों के सबसे बड़े गेनर के रूप में उभरी।

5,408 करोड़ रुपये का लाभ

टाटा मोटर्स ने मार्च तिमाही में 5,408 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया। टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 1,033 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था। मुद्रास्फीति में कमी, बेहतर मूल्य निर्धारण और अनुकूल परिचालन से भी मार्जिन और मुनाफे में मजबूत सुधार हुआ है। चौथी तिमाही में ऑपरेशन से प्राप्त कुल राजस्व 1,05,932 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की अवधि में यह 78,439 करोड़ रुपये था।

कंपनी का बाजार मूल्यांकन 5,036.07 करोड़ रुपये बढ़कर 1,76,301.19 करोड़ रुपये हो गया। कारोबार की मात्रा के संदर्भ में, बीएसई में कंपनी के 15.18 लाख शेयरों का कारोबार हुआ। दिन के दौरान एनएसई पर 3.82 करोड़ से अधिक शेयरों का कारोबार हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group