Friday, March 29, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशसोशल मीडिया में वायरल हुआ एमपी बोर्ड का एक पत्र, 18 लाख...

सोशल मीडिया में वायरल हुआ एमपी बोर्ड का एक पत्र, 18 लाख छात्रों की सांसे थमीं

भोपाल। सोमवार को मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल का एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 15 मई को मंडल द्वारा कक्षा दसवीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने की बात लिखी गई है। आज के दिन परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना जैसे-जैसे छात्रों को मिली, उनकी सांसें थमने लगीं। दरअसल एमपी बोर्ड द्वारा 25 मई के आसपास परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना पहले प्रसारित की थी।

आज सोमवार 15 को माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा पांचवीं और आठवीं का परिणाम जारी किया जा रहा है। लेकिन सरारती तत्वों द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम को भी आज जारी होने का फर्जी पत्र वारयल कर दिया। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं बोर्ड की परीक्षाएं एक मार्च से 27 मार्च और बारहवीं की परीक्षाएं दो मार्च से एक अप्रैल के मध्य आयोजित की गई थीं।

छात्रों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन पर फोन कर जब इसे कंफर्म करने लगे, तब बोर्ड ने पत्र जारी कर उसे फर्जी बताया। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने स्पष्ट कि कक्षा दसवीं और बारहवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम 23 मई को जारी किए जाएंगे। मध्य प्रदेश में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रदेश के कुल 18 लाख 22 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में नौ लाख 65 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 12वीं की परीक्षा में आठ लाख 57 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रदेश में तीन हजार 852 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। इसमें से 3099 सरकारी और 753 निजी स्कूलों शामिल रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group