फिल्म ‘Chandramukhi 2’ से कंगना रणौत का पहला लुक जारी, शाही अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

0
511
Chandramukhi 2

कंगना रणौत (Kangana Ranaut) बॉलीवुड की बोल्ड क्वीन हैं। बीते काफी समय से कंगना रणौत फिल्म ‘Chandramukhi 2’ (Chandramukhi 2) को लेकर चर्चा में हैं। कुछ समय पहले इस फिल्म से अभिनेता राघव लॉरेंस का पहला लुक रिवील हुआ था। इसके बाद फैंस को कंगना रणौत के पहले लुक का इंतजार कर रहे थे। फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। मेकर्स ने चंद्रमुखी 2 से कंगना रणौत का पहला लुक रिवील कर दिया है, जिसमें वह रानी के रूप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

कंगना का लुक साझा करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘सुंदरता और पोज जो अनायास ही हमारा ध्यान खींच लेती है! पेश है Chandramukhi 2 से चंद्रमुखी के रूप में कंगना रणौत का ईर्ष्यापूर्ण, प्रभावशाली और भव्य पहला लुक।’ मेकर्स ने अलग-अलग भाषाओं में फिल्म का पोस्टर जारी किया है, जिसमें कंगना का शाही अंदाज देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म रिलीज को लेकर भी घोषणा की है। मेकर्स ने बताया है कि यह फिल्म गणेश चतुर्थी के खास मौके पर रिलीज होगी। Chandramukhi 2 को ओरिजिनल भाषा तमिल के अलावा, हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।

बता दें कि फिल्म ‘Chandramukhi 2’ साल 2005 में पी. वासु द्वारा निर्देशित फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल है, जिसमें रजनीकांत और ज्योतिका मुख्य भूमिका में नजर आए थे। पी. वासु ने इस फिल्म का निर्देशन किया है।