Urfi Javed के दिमाग से निकला ड्रेस का नया आइडिया, एक्ट्रेस का यह अतरंगी अवतार देख यूजर्स ने किए फनी कमेंट

0
712

Urfi Javed hair comb dress: सोशल मीडिया सेंसशन उर्फी जावेद आए दिन अपने अतरंगी फैशन के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं। कई यूजर्स को उनका यह बेबाक अंदाज पसंद आता है, तो वहीं कई यूजर्स उन्हें उनके फैशन सेंस और बोल्डेनेस के लिए ट्रोल भी करते रहते हैं। पर उर्फी को ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता, उनका मानना है कि जब वे अपने पैरेंट्स की नहीं सुनती तो ट्रोलर्स की क्या ही सुनेंगी। हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रंग बिरंगी कंघियों से बना ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। वीडियो देख सोशल मीडिया पर चढ़ा लोगों का गुस्सा। करने लगे ट्रोल। एक यूजर ने लिखा- अब कुछ बचा तो नहीं है? तो दूसरे ने बेहद ही फनी कमेंट किया बोला- ये कंघी से दीदी मेरी।

देखें वायरल वीडियो