भोपाल। विश्व डाक दिवस 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है, तथा 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस होता है। डाक विभाग द्वारा व्यापक रूप से मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत 10 से 13 अक्टूबर तक डाक सप्ताह मनाया जाएगा। इस दौरान मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा भी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए डाक सेवा निदेशक पवन कुमार डालमियां ने बताया कि शुभारंभ दिवस 10 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तिकरण दिवस, 11 अक्टूबर को टिकट दिवस, 12 अक्टूबर मेल्स एंड पार्सल दिवस तथा समापन दिवस 13 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस मनाये जाने की तैयारी है। उन्होंने पहले दिन डाक चौपाल लगाई जाएंगी। जिसमें विभाग द्वारा बचत के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी गांव-गांव जाकर विभाग के अधिकारी देंगे। डाक टिकट दिवस पर 11 अक्टूबर को स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं होंगी। इसका विषय डिजिटल इंडिया फॉर न्यू इंडिया रखा गया है। मेल्स एंड पार्सल दिवस के तहत प्रदेश के इंदौर, भोपाल तथा जबलपुर आदि शहरों में ग्राहक मिलन समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान उन्हें नई तकनीक से परीचित कराया जाएगा। समापन दिवस अंत्योदय दिवस पर विभागीय जानकारी दी जाएगी।