इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा रेल हादसा हुआ है। इटावा में लगातार दूसरे दिन ट्रेन में आग लगने की घटना हुई है। गुरुवार सुबह दिल्ली से बिहार जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस के एस-6 कोच में आग लगने से अफरातफरी मच गई। आग में करीब 19 लोग घायल हुए हैं। इनमें से 11 को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई। आग की ये घटना ट्रेन के एस 6 कोच की है। इस हादसे में 19 रेल यात्री घायल हुए हैं। हादसे के शिकार होने वाले रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे। जख्मी होने वाले लोगों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका
जख्मी हुए 11 रेल यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है वहीं 8 रेल यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। ट्रेन की एस 6 कोच में किन कारणों से आग लगी है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक की है।
यात्रियों में भगदड़ मच गई
मालूम हो कि इससे पहले इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था। ट्रेन में आग लगने और चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई थी। उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इटावा में ये हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ था।
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह का कहना है कि
हालांकि एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह का कहना है कि ट्रेन हादसे में कोई भी जख्मी नहीं हुआ है। ट्रेन को 30 से 35 मिनट तक के लिए रोका गया बाद में उसे रवाना कर दिया गया। इससे पहले बुधवार को दिल्ली दरभंगा एक्सप्रेस में भी आग लगी थी। उसके एस-1, एस-2 और एस-3 में आग लगी थी। यह आग इटावा के भूपत फाटक के पास लगी थी। इस हादसे में चलती ट्रेन से कूदने के कारण 8 लोग घायल हुए थे।