Thursday, October 5, 2023
Homeबिज़नेसएक माह में 72901 यात्रियों नें उपयोग किया यूटीएस मोबाइल ऐप

एक माह में 72901 यात्रियों नें उपयोग किया यूटीएस मोबाइल ऐप

भोपाल। भोपाल मंडल के सभी स्टेशनों पर ऑनलाइन अनारक्षित रेल टिकट बुकिंग के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा उपलब्ध है। रेल टिकट लेने का यह साधन रेल यात्रियों के बीच लोकप्रिय होने लगा है। कई लोग इस मोबाइल ऐप का उपयोग कर रहे हैं, जिससे ऐप से रेल टिकट बिक्री में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। भोपाल रेल मंडल में जून माह में ( 06 जून से 30 जून 2023 तक 72901 यात्रियों ने इस मोबाइल ऐप के माध्यम से अपने टिकट बुक किए, जिससे रेलवे को रुपये 15 लाख 58 हजार 775 रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है।

डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा

भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय रेल द्वारा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप लॉन्च की गई थी। यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप शुरू करने का मकसद डिजिटल टिकटिंग मोड को प्रोत्साहित करना, सेल्फ टिकटिंग को बढ़ावा देना और यह भी सुनिश्चित करना कि यात्री कतारों की परेशानी का सामना किए बिना आसानी से टिकट खरीद सकें। यह चलते-फिरते टिकट खरीदने का एक सुविधाजनक तरीका है और तकनीक प्रेमी यात्रियों के बीच एक लोकप्रिय टिकटिंग मोड है। खास बात यह भी यात्री की लम्बी कतार से बचने के साथ ही समय की बचत भी होती है। प्रारम्भिक स्टेशन से 30 मीटर तथा अधिकतम 20 कि.मी. के दायरे में टिकिट बुक किये जा सकते हैं ।

ऐसे करते टिकिट डाउनलोड

  • गूगल प्ले स्टोर, विन्डों स्टोर एवं एप्पल स्टोर पर ” यूटीएस ” नाम से ऐप उपलब्ध है।
  • ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें।
  • लॉगिन आई.डी. मोबाइल नम्बर में रजिस्टर करें।
  • टिकिट बुक करने हेतु आर-वालेट का उपयोग करें।
  • आर-वालेट को डेबिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई अथवा यू.टी.एस. काउन्टर द्वारा रिचार्ज करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments