Thursday, March 28, 2024
Homeबिज़नेसHealth Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती,...

Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस लेते वक्त भूलकर भी न करें ये गलती, वरना डूब जाएंगे प्रीमियम के पैसे

आज के दौर में हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) होना बहुत जरूरी है. क्योंकि मेडिकल इमरजेंसी के समय इलाज के दौरान होने वाले खर्च का भुगतान हेल्थ पॉलिसी के जरिए किया जाता है. हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है इनमें सबसे महत्वपूर्ण है कि इंश्योरेंस कंपनी को अपनी मौजूदा सेहत के बारे में सही जानकारी देना. दरअसल अगर आप पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं तो कंपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पर अतिरिक्त प्रीमियम वसूल करके आपको मेडिकल सुरक्षा देगी. लेकिन अगर आप इस बारे में बीमा कंपनी को जानबूछकर या अनजाने में अपनी बीमारियों के बारे में बताना भूल जाते हैं तो क्लेम के समय आपका आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है, साथ ही पॉलिसी को भी रद्द कर सकता है.

ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय अपनी सेहत से जुड़ी सही जानकारी देना बहुत जरूरी है. लेकिन हम कभी-कभी बीमा लेते वक्त कुछ गलतियां कर देते हैं। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि स्वास्थ्य बीमा लेते वक्त आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

सारी जानकारी करें साझा

हम जैसे डॉक्टर और वकील दोनों से अपना केस नहीं छुपाते ठीक वैसे ही जिससे आप बीमा ले रहे हैं उससे सारी जानकारी साझा करें। अगर आपको किसी भी तरह की तकलीफ या बिमारी है तो बीमा प्रदाता से जरूर शेयर करें ताकि वह चिकित्सा संबंधी मुद्दों, बीमारियों या बीमारियों के बारे में कोई जानकारी न छुपाएं। आप अपने बीमा प्रदाता से अपनी पिछली सर्जरी, मौजूदा बीमारियों, चिकित्सा इतिहास आदि के बारे में जानकारी को जरूर बताएं। अगर आप सटीक विवरण नहीं देंगे तो, बीमाकर्ता ऐसी बीमारियों या बीमारियों के लिए किए गए किसी भी दावे से इनकार कर सकता है, जिसका खुलासा बीमा खरीदते समय नहीं किया गया था।

पॉलिसी टर्म चेक करें

ज्यादातर खरीदार पॉलिसी की शर्तों को नजरअंदाज कर देते हैं, जिससे बीमा के काम करने के सिद्धांतों को समझने में काफी समय लग जाता है। बीमा खरीदते वक्त सभी पॉलिसी क्लॉज और दस्तावेजों की जांच जरूर करें। हर पॉलिसी की प्रतीक्षा अवधि, मातृत्व कवर आदि जैसी कुछ विशेषताएं अलग होती है इसलिए, पॉलिसी की शर्तों के बारे में पता होने से आपको किसी भी दावे संबंधी परेशानी से बचने में मदद मिलती है।

टॉप-अप पॉलिसी खरीदें

हाई कवरेज लेने के लिए, अधिकांश खरीदार उच्च बीमा राशि के लिए जाते हैं और हाई प्रीमियम भरते हैं। इसके बजाय, आप टॉप-अप हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का चुनाव कर सकते है। टॉप-अप स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी व्यक्तिगत और फैमिली स्वास्थ्य बीमा योजना दोनों के लिए उपयुक्त होती हैं। कुछ टॉप-अप प्लान 1 करोड़ रुपये तक की कवरेज प्रदान करते हैं। पॉलिसी का लाभ उठाने के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम को आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80डी के तहत आयकर से छूट भी प्राप्त है।

ऐड-ऑन का लाभ लेने से ना चूकें

हेल्थ इंश्योरेंस में ऐड-ऑन जैसे कैंसर कवर, क्रिटिकल इलनेस कवर, मैटरनिटी कवर, प्रतीक्षा अवधि में छूट, व्यक्तिगत दुर्घटना कवर आदि, पॉलिसी के साथ दिए जाने वाले वैकल्पिक कवर हैं। इनमें से कई नीतियां भारी चिकित्सा बिलों से निपटने में अत्यधिक सहायक होंगी। बीमित व्यक्ति अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके ऐड-ऑन का लाभ उठा सकता है। इस तरह के ऐड-ऑन आपके पॉलिसी कवरेज को मजबूत करेंगे और एक अतिरिक्त वित्तीय ढाल प्रदान करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group