Monday, December 11, 2023
Homeबिज़नेसएलन मस्क ने पीयूष गोयल से मांगी माफी, जानें क्या रहा कारण

एलन मस्क ने पीयूष गोयल से मांगी माफी, जानें क्या रहा कारण

Business news: भारतीय केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिकी दौरे पर हैं। उन्होंने टेस्ला के प्लांट का भी दौरा किया। यह दौरा ऐसे समय में देखा गया है जब भारत सरकार टेस्ला को आयात शुल्क में रियायत देने पर विचार कर रही है। इस बीच एलन मस्क ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से माफी भी मांगी है। आखिर एलन मस्क को पीयूष गोयल से माफी मांगने की जरूरत क्यों पड़ी? उन्होंने ऐसा क्या कहा जिस पर हर भारतीय को गर्व हो सकता है? आइए आपको भी बताते हैं।

एलन मस्क ने क्यों मांगी माफ़ी?

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अमेरिका के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में अमेरिका की इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल कंपनी टेस्ला की विनिर्माण यूनिट का दौरा किया। ऐसे समय में एलन मस्क वहां नहीं पहुंच पाएं, लेकिन ट्वीट कर इसके लिए माफी मांगी। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और एलोन मस्क ने कहा कि गोयल के लिए फ़्रेमोंट संयंत्र का दौरा करना एक “सम्मान” था। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह भविष्य में उनसे मिलने के लिए काफी उत्सुक हैं। एक्स पर गोयल की पोस्ट का जवाब देते हुए मस्क ने लिखा कि आपका टेस्ला होना सम्मान की बात है! मुझे खेद है कि मैं आज कैलिफ़ोर्निया नहीं जा सका, लेकिन मैं भविष्य में मिलने की आशा रखता हूँ।

ट्वीट पर कमेंट करते हुए मांगी माफी

एलन मस्क ने X पर पीयूष गोयल की पोस्ट पर जवाब देते हुए कहा, “पीयूष गोयल का फ्रेमोंट प्लांट का दौरा करना सम्मान की बात है। आज मैं कैलिफोर्नियां नहीं पहुंच पाया इसके लिए माफी मांगता हूं, लेकिन भविष्य में आपसे मिलने की इच्छा रखता हूं।”

टेस्ला की यूनिट में कई भारतीय इंजीनियर

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कैलिफोर्निया के फ्रेमोंट में टेस्ला की विनिर्माण इकाई का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंपनी भारत से अपने व्हीकल कंपोनेंट्स के लिए इंपोर्ट को दोगुना करेगी।पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रतिभाशाली भारतीय इंजीनियर तथा फाइनेंस प्रोफेशनल्स को टेस्ला में सीनियर पोस्ट पर काम करते हुए देख अच्छा लगा। मोटर व्हीकल के क्षेत्र में बदलाव के लिए टेस्ला के योगदान को देखकर बेहद खुशी हुई। अपने ट्वीट में उन्होंने इस प्लांट के दौरे के समय एलन मस्क की नामौजूदगी पर अफसोस जताया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भारत कितना आयात शुल्क लगाता है?

भारत वर्तमान में 40,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक सीआईएफ (लागत, बीमा और माल ढुलाई) मूल्य वाली पूरी तरह से आयातित कारों पर 100 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है। इससे कम कीमत वाली कारों पर वह 70 प्रतिशत आयात शुल्क लगाता है। दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला इंक के प्रमुख एलन मस्क ने जून में न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बैठक के बाद मस्क ने कहा था कि उनकी 2024 में भारत यात्रा की योजना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments