Friday, April 25, 2025
Homeबिज़नेसHuawei ने लॉन्च किए 60MP फ्रंट कैमरा और 100W चार्जिंग वाले नए...

Huawei ने लॉन्च किए 60MP फ्रंट कैमरा और 100W चार्जिंग वाले नए स्मार्टफोन, लुक भी जबर्दस्त, जानें डिटेल

Huawei Nova 12 Ultra, Nova 12 Pro Launched: मार्केट में चार नए स्मार्टफोन्स की एंट्री हुई है। हुवावे ने अपने घरेलू मार्केट चीन में अपनी Nova Series के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। ये स्मार्टफोन हुवावे की नोवा 12 सीरीज के हैं। इस सीरीज में आने वाले इन फोन्स का नाम- Huawei Nova 12, Huawei Nova 12 Lite, Huawei Nova 12 Pro और Huawei Nova 12 Ultra है। कंपनी के येनए फोन 60 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा सेलैस हैं। कंपनी ने इन फोन्स को12जीबी तक की रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।

Huawei Nova 12, Nova 12 Lite, Nova 12 Pro और Nova 12 Ultra स्मार्टफोन कपंनी के नए फोन हैं। हुवावे नोवा 12 अल्ट्रा और नोवा 12 प्रो 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे दिए गए हैं। नोवा 12 सीरीज के येलेटेस्ट फोन 100W तक की फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आते हैं। आइए आपको नए फोन के फीचर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं।

हुवावे नोवा 12 अल्ट्रा और नोवा 12 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

हुवावे नोवा 12 अल्ट्रा और नोवा 12 प्रो स्मार्टफोन में फ्रंट व बैक पर घुमावदार किनारे और कर्व्ड एजेज दिए गए हैं। नोवा 12 अल्ट्रा का वजन 198 ग्राम जबकि नोवा 12 प्रो का वजन 201 ग्राम है। हुवावे के इन हैंडसेट में 6.76 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर एक पिल शेप कैमरा दिया गया है जिसमें दो फ्रंट कैमरे मिलते हैं। हुवावे नोवा 12 अल्ट्रा में Kirin 9000SL प्रोसेसर और 12 प्रो स्मार्टफोन में Kirin 8000 प्रोसेसर मिलता है। ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क सपोर्ट करते हैं। फोन में 12 जीबी रैम मिलती है। प्रो मॉडल में 512 जीबी तक स्टोरेज और अल्ट्रा मॉडल में 1 टीबी तक स्टोरेज मिलती है। ये दोनों फोन HarmonyOS 4.0 के साथ आते हैं। हुवावे नोवा 12 अल्ट्रा और प्रो में 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इन फोन में डुअल सिम सपोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, जेस्चर नेविगेशन, फेस अनलॉक, ब्लूटूथ 5.2 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

सेल्फी के लिए दो कैमरे

नोवा 12 अल्ट्रा 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। वहीं, नोवा 12 प्रो को कंपनी ने 12जीबी रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। प्रोसेसर के तौर नोवा 12 अल्ट्रा में Kirin 9000SL और नोवा 12 प्रो में Kirin 8000 5G चिपसेट दिया गया है। इन फोन में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए इन फोन मे 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इन में दो कैमरे दे रही है। इनमें एक मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा शामिल है। इन फोन की बैटरी 4600mAh की है, जो 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन Harmony OS 4.0 पर काम करता है।


RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group