Thursday, October 5, 2023
Homeबिज़नेसIndian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 20 रुपये में...

Indian Railways: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

भारतीय रेलवे (Indian Railways) को देश की जीवन रेखा कहा जाता है. ट्रेन का सफर तकरीबन हर भारतीय को पसंद भी है ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्र‍ियों की सुव‍िधा को ध्‍यान में रखते हुए आदेश जारी किया है. रेलवे के आदेश में जनरल डिब्बों के सामने प्लेटफॉर्म पर भोजन काउंटर लगाए जाएंगे. भोजन को दो श्रेणियों में बांटा जाएगा. पहले टाइप का भोजन 20 रुपये की कीमत में म‍िलेगा. ज‍िसमें सात पूरियां, सूखे आलू और अचार शामिल होंगे. इसी तरह टाइप 2 वाले भोजन की कीमत 50 रुपये होगी. इसमें चावल, राजमा, छोले, खिचड़ी, कुल्चे, भटूरे, पाव-भाजी और मसाला डोसा शामिल होंगे.

इस कदम की हर तरफ तारीफ हो रही है. इससे जनरल डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ती और स्वच्छ भोजन उपलब्ध हो सकेगा. रेलवे बोर्ड ने जनरल सिटिंग कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर खाने के काउंटर लगाने का फैसला किया है. इन काउंटरों पर किफायती भोजन और पैकड पानी उपलब्ध होगा. खाने की आपूर्ति आईआरसीटीसी (IRCTC) की रसोइयों से की जाएगी. काउंटर का स्थान रेलवे जोन द्वारा तय किया जाएगा.

प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं

यह एक अच्छा कदम बताया जा रहा है क्योंकि इससे जनरल सिटिंग कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को सस्ती और साफ भोजन उपलब्ध हो सकेगा. इससे उन्हें ट्रेन में खाना-पीना खरीदने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे रेलवे को राजस्व मिल सकेगा. काउंटरों से मिलने वाला राजस्व रेलवे के खर्चों को पूरा करने में मदद करेगा. रेलवे ने प्लेटफार्मों पर भोजन और पेयजल काउंटर शुरू किए हैं. यह सुविधा छह महीने के लिए प्रायोगिक आधार पर शुरू की गई है.

अब तक, इस सुविधा को 51 स्टेशन पर लागू क‍िया गया है. अधिकारियों ने बताया कि इन काउंटर पर 200 एमएल के पीने के पानी के गिलास उपलब्ध कराए जाएंगे. अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा यात्रियों की सहूल‍ियत के लिए शुरू की गई है, खासकर उन कोच में जहां अक्सर भीड़ भाड़ रहती है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments