Thursday, October 5, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशशिवराज मामा ने भांजे-भांजियों को लैपटॉप खरीदने के लिए दिए 25000 रूपये

शिवराज मामा ने भांजे-भांजियों को लैपटॉप खरीदने के लिए दिए 25000 रूपये

मध्य प्रदेश के 10वीं-12वीं बोर्ड टॉपर्स के लिए खुशखबरी है. लंबे समय से जिस दिन का उन्हें इंतजार था, वो दिन आज आ गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को सिंगल क्लिक के माध्यम से 78 हजार 641 बच्चों के खाते में 196 करोड़ 60 लाख से अधिक राशि ट्रांसफर की।

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से CM ने यह राशि 12वीं में 75% से ज्यादा मार्क्स लाने वाले छात्र-छात्राओं के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। हर एक स्टूडेंट्स को 25 हजार रुपए दिए गए हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने टॉपर बच्चों को सम्मानित भी किया। संभाग और जिला टॉपर के साथ सीएम ने फोटो खिंचवाया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 75 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा, टॉपर बच्चों ने मुझसे कहा कि मामा जी स्कूटी आपने MP बोर्ड को दी है, हमें नहीं दी। अब जितने टॉपर बच्चे हैं, उन्हें भी स्कूटी दी जाएगी।

सीएम ने कहा आज भाषण नहीं गप लगाते हैं। बच्चों से बोले आई लव यू। बच्चों ने भी जवाब में कहा आई लव यू कहा। सीएम शिवराज ने बच्चों से पूछा कि मैं आपको मुख्यमंत्री लगाता हूं या मामा। बच्चों ने जवाब दिया मामा। सगा या सौतेला। बच्चों ने कहा सगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं सोचता हूं। आपका भविष्य बन जाए।

सीएम ने बच्चों को कांग्रेस के शासन काल के दिन याद दिलाते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था चौपट थी। हमारी सरकार आने के बाद हमने स्कूल बनाने के साथ ही सुविधाए बढ़ाई। कांग्रेस के सत्ता में आने पर उन्होंने लैपटॉप के साथ बच्चों की फीस बंद कर दी थी। मेरे बेटा बेटियों आप आगे बढ़ो। मैं आपका भविष्य बर्बाद नहीं होने दूंगा। आप पढ़ो आपका मामा आपकी फीस भरेगा। शिक्षा की व्यवसाय बेहतर करना मेरा टारगेट है। मेरा बच्चों से आग्रह है कि जो भी करो एकाग्रचित होकर करना। तुम अनंत शक्ति के भंडार हो। तुम जो सोच लो वह पूरा कर सकते हो।

मुख्यमंत्री ने कहा, आप सभी स्टूडेंट्स से सुझाव लेने के लिए पोर्टल बनवाएंगे। सुझाव दो, हम फिर किसी बहाने से मिलकर साथ बैठेंगे। मैं जब अपने भांजे- भांजियों के बीच होता हूं तो सबसे ज्यादा प्रसन्न होता हूं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments