Sunday, September 8, 2024
Homeबिज़नेसiPhone 14 की कीमत हुई कम, खरीदारी का शानदार मौका

iPhone 14 की कीमत हुई कम, खरीदारी का शानदार मौका

iPhone: एपल अपने यूजर्स के लिए iPhone 14 series लॉन्च कर चुकी है। हालांकि, अभी भी आईफोन के पिछली सीरीज को लेकर यूजर्स का क्रेज कम नहीं हुआ है। फ्लिपकार्ट पर सेल के दौरान आईफोन की कीमत बेहद कम होने वाली है,ऐसे एक नया चमचमाता आईफोन कम कीमत में घर लाया जा सकता है। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस बंपर सेल में आप iPhone 14 और Samsung Galaxy S23 FE को भारी डिस्काउंट और ऑफर के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इन फोन पर सेल में बंपर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।

अगर आप क्रिसमस और न्यू इयर के मौके पर अपने लिए प्रीमियम सेगमेंट का फोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। 21 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल मेंआप iPhone 14 और Samsung Galaxy S23 FE को भारी डिस्काउंट और ऑफर के साथ ऑर्डर कर सकते हैं। इन फोन पर सेल में बंपर एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। साथ ही ये फोन आकर्षक ईएमआई पर भी आपके हो सकते हैं।

10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं कीमत

आईफोन 14 के इस वेरिएंटएं का MRP 69,900 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 58,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इसकी कीमत को 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। कंपनी इस आईफोन पर 34,500 रुपयेतक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहेकि एक्सचेंज बोनस आपके पुरानेफोन की कंडीशन, ब्रैंड और एरिया पिनकोड पर निर्भर करेगा। फीचर्सकी बात करें तो आईफोन 14 मेंआपको 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्लेमिलेगा। इसके अलावा कंपनी इसमें 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। फोन का फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है। फोन A15 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है।

फीचर्स की बात करें तो

फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का MRP 79,999 रुपये है। सेल में इसकी कीमत 25 पर्सेंट कम हो गई है। अब आप इसे 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 10 पर्सेंट तक और कम कर सकते हैं। सेल में इस फोन पर भी 34,500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। एक्सचेंज बोनस पुरानेफोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करते हैं। फीचर्स की बात करें तो इस फोन मेंआपको 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में Exynos 2200 चिप सेट दे रही है। फोन के रियर में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 10 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group