Lava Blaze 2 5G Launching : अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशबरी है। अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं। इसमें दो ऐसे डिवाइस हैं, जो फोल्डेबल हैं। यहां हम उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट दे रहे हैं, लावा ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक Lava Blaze Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। सितंबर में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 13 हजार से भी कम रखी गई। एक बार फिर कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। लावा ब्लेज सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को ला रही है।
कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। लावा ब्लेज सीरीज में एक नए स्मार्टफोन को ला रही है।दरअसल, लावा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से ब्लेज सीरीज के नए हैंडसेट को लाए जाने की जानकारी दी है। कंपनी ने नए फोन का नाम Blaze 2 5G बताया है।
ब्लेज Lava Blaze 2 5G स्मार्टफोन को लेकर सामने आए टीजर वीडियो में फोन की एक झलक देखने को मिल रही है। टीजर वीडियो में फोन का बैक साइड नजर आ रहा है। फोन के बैक साइड पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा रहा है। बता दें, लावा का नया फोन Blaze 2 series का तीसरा हैंडसेट होगा।
Get ready to witness something incredible!#LordOf5G #Blaze25G #LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/6MGbkaeKa2
— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 22, 2023
लावा ने अपने यूजर्स के लिए Blaze 2 series में दो हैंडसेट पेश किए हैं। Lava Blaze 2 और Lava Blaze 2 Pro फोन को कंपनी ने इसी साल पेश किया था। भारत में Lava Blaze 2 5G की लॉन्चिंग से जुड़ा पहला टीजर कल सामने आया था। आज Lava Blaze 2 5G फोन का दूसरा टीजर शेयर किया गया है।
बता दें, Lava Blaze 2 5G के पूरे डिजाइन और लुक से अभी पर्दा नहीं हटा है। नया स्मार्टफोन कब तक लॉन्च किया जाएगा, इसको लेकर भी कंपनी की ओर से अभी किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। आने वाले दिनों में कंपनी Lava Blaze 2 5G की लॉन्चिंग डेट और फोन के कुछ की स्पेक्स को लेकर जानकारी जारी कर सकती है।