Sunday, April 27, 2025
Homeबिज़नेसमुकेश अंबानी की Jio Financial ने नए कारोबार में किया करोड़ों रुपये...

मुकेश अंबानी की Jio Financial ने नए कारोबार में किया करोड़ों रुपये का निवेश, क्या है आगे का प्लान?

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) ने अपने निवेश एडवायजरी बिजनेस में एक और बड़ा निवेश किया है। यह वही बिजनेस है, जिसे कंपनी ने सितंबर 2023 में ब्लैकरॉक एडवायजर्स सिंगापुर (BlackRock Advisors Singapore) के साथ मिलकर शुरू किया था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने 20 जुलाई 2023 को अपने फाइनेंशियल सर्विसेज बिजनेस को अलग करने का फैसला किया था और इसका नाम बदलकर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज रखा गया। कंपनी अगस्त 2023 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई और तब से यह कई नए क्षेत्रों में कदम रख चुकी है।

ब्लैकरॉक के साथ ज्वाइंट वेंचर में नया निवेश

गुरुवार को किए गए एक ताजा ऐलान में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने बताया कि उसने अपने ज्वाइंट वेंचर—Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited में और निवेश किया है। यह ज्वाइंट वेंचर 50:50 की साझेदारी पर आधारित है, यानी इसमें जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और ब्लैकरॉक दोनों की बराबर हिस्सेदारी है। दोनों कंपनियों ने मिलकर 6.65 करोड़ (6,65,00,000) शेयर खरीदे हैं, जिनकी फेस वैल्यू ₹10 प्रति शेयर है। इस नए निवेश के तहत जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 66.5 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कंपनी ने जानकारी दी कि यह रकम ज्वाइंट वेंचर के बिजनेस ऑपरेशन्स को आगे बढ़ाने में इस्तेमाल की जाएगी। अब तक इस ज्वाइंट वेंचर में कुल ₹84.5 करोड़ का निवेश किया जा चुका है।

क्या करता है Jio BlackRock Investment Advisers?

Jio BlackRock Investment Advisers Private Limited की शुरुआत 6 सितंबर 2023 को हुई थी। इसका मुख्य काम निवेश एडवायजरी सेवाएं देना है। जब यह वेंचर बना था, तब जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने इसमें शुरुआती तौर पर ₹3 करोड़ का निवेश किया था और 3 लाख (3,000,000) शेयर खरीदे थे।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में हलचल

गुरुवार को BSE (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर ₹230.45 पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयर 2% बढ़े हैं। एक महीने में इसमें 14% की तेजी आई है। हालांकि, 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी का शेयर 24% गिर चुका है।

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group