PM Kisan : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान दौरे के दौरान सीकर में आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी करेंगे। 8.5 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 17 हजार करोड़ रुपये की धनराशि जारी की जाएगी। पीएम मोदी सुबह 11 बजे एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में करीब 17,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इससे देश के 8.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को फायदा होगा। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति किस्त 2000 रुपये और एक वर्ष में कुल 6000 रुपये मिलते हैं।
किसानों को लाभ पहुंचाने वाले एक महत्वपूर्ण कदम में प्रधानमंत्री एक लाख पीएम किसान समृद्धि केंद्र राष्ट्र को समर्पित करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए फरवरी 2019 में शुरू की गई एक केंद्रीय योजना है। केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए सालाना छह हजार रुपये देती है। ये रकम तीन किस्त में दी जाती है।
किसान योजना की 14वीं किस्त
पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त का फायदा सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिनका अकाउंट आधार और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआइ) से लिंक होंगे। हर चार महीने में तीन बराबर किस्तों में प्रति वर्ष 6,000 रुपये का वित्तीय लाभ किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। गुरुवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी राजस्थान के सीकर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। वह ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) पर 1500 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की ऑनबोर्डिंग का शुभारंभ करेंगे। इससे डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन भुगतान, बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और बिजनेस-टू-कंज्यूमर लेनदेन में आसानी होगी।
ऐसे चेक कर सकते हैं लिस्ट में अपना नाम
पीएम किसान की लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं ।यहां पर फॉर्मर कॉर्नर विकल्प पर जाएं। इसके बाद बेनिफिशियर लिस्ट पर क्लिक करें। अब कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी। अगर आप पात्र हैं तो लिस्ट में आपका नाम दिख जाएगा। अगर पात्र नहीं हैं तो आपका नाम नहीं आएगा।
- पीएम किसान की वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।
- नो योर स्टेटस टैब पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। Get data पर क्लिक करें।
- अब आपको स्टेटस दिख जाएगा।
लिस्ट में इस तरह देखें अपना नाम
- पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट-https://pmkisan.gov.in/पर जाएं।
- दाहिने कोने में ‘Beneficiary list’ टैब पर क्लिक करें।
- ड्रॉप-डाउन से राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव सलेक्ट करें।
- Get report’ टैब पर क्लिक करें। अब आपको लाभार्थी सूची की डिटेल दिख जाएगी।
मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन
राजस्थान में सार्वजनिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी चित्तौड़गढ़, धौलपुर, सिरोही, सीकर और श्री गंगानगर में पांच नए मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वह उदयपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों में छह एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों का भी उद्घाटन करेंगे, जिससे इन जिलों में रहने वाली आदिवासी आबादी को लाभ होगा।