Realme festive days sale 2023: त्यौहारी सीजन शुरू हो चुका है और इस मौके पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म समेत स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने भी अपनी सेल शुरू कर दी है। भारत में स्मार्टफोन बेचने वाली पॉपुलर चाइनीज ब्रैंड Realme ने भी त्यौहारी सीजन सेल की घोषणा की है। सेल के दौरान रीयलमी स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जाएगा जो कि 23 हजार रुपये तक बताया जा रहा है। अगर आप भी एक नया टैबलेट ईयरबड या स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो सेल में कम कीमत पर खरीदारी करने का यह सही मौका है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले यूजर्स सेल में रियलमी प्रोडक्ट्स कम दाम में खरीद सकते हैं।
Realme की अधिकारिक वेबसाइट के साथ ही यह डिस्काउंट ऑफर Flipkart, Amazon पर भी उपलब्ध होगा। सेल में Realme 11 Pro 5G, Realme 11 5G, Realme C, Realme GT जैसी सीरीज पर 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक डिस्काउंट होगा। फ्लिपकार्ट पर कस्टमर 21 अक्टूबर से अर्ली एक्सेस के माध्यम से इसका लाभ पहले उठा सकते हैं। सेल में Realme Narzo 60x 5G, Realme Narzo N53, Realme Narzo 60 5G, Realme Narzo N55 जैसे स्मार्टफोन भी शामिल होंगे। यहां पर हम आपको कुछ डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
रियलमी ने अपने यूजर्स के लिए फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) लाइव कर दी है। अगर आप भी एक नया टैबलेट, ईयरबड या स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो सेल में कम कीमत पर खरीदारी करने का यह सही मौका है। रियलमी फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) में कंपनी realme 11x 5G, realme C53, realme narzo 60x 5G, realme C51 जैसे स्मार्टफोन पर बेस्ट डील दे रही है। इन स्मार्टफोन पर 2000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- realme 11 5G स्मार्टफोन को इस सेल में 3000 रुपये तक के डिस्काउंट में खरीद सकते हैं।
- realme Buds air 5 पर 1400 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
- realme Pad 2 को कंपनी सेल में 4000 रुपये की छूट के साथ खरीदने का मौका दे रही है।
कहां से कर सकते हैं खरीदारी
रियलमी फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) के दौरान सस्ते गैजेट की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट रियलमी (https://t.co/FqV7Icmb4m) से कर सकते हैं। इसके अलावा, रियलमी की डील्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी चेक की जा सकती है।
दरअसल, रियलमी की ओर से कम दाम में खरीदारी करने का यह मौका लिमिटेड टाइम पीरियड ऑफर होगा। रियलमी फेस्टिव डेज सेल (Realme Festive Days sale 2023) 22 अक्टूबर रात 12:00AM बजे से शुरू हो चुकी है। कंपनी की यह सेल 29 अक्टूबर रात 12:00AM बजे तक की जा सकेगी।