Sunday, September 24, 2023
Homeधर्मसावन के महीने में जरूर करें शिव हृदय स्तोत्र का पाठ, हर...

सावन के महीने में जरूर करें शिव हृदय स्तोत्र का पाठ, हर कष्ट होंगे दूर

Sawan 2023: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना के लिए सर्वोत्तम माना गया है. जिसकी शुरुआत 4 जुलाई 2023 से हो चुकी है और इसका समापन 31 अगस्त 2023 को होगा. श्रावण मास भगवान शिव को बेहद प्रिय है. यही कारण है कि इस दौरान भोलेनाथ की भक्ति भाव से पूजा अर्चना करने पर व्यक्ति को जीवन में समस्त सुखों की प्राप्ति होती है। सुयोग्य जीवनसाथी की कामना के लिए भी शिव जी की पूजा की जाती है। इनकी पूजा से विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में यदि आप भी शीघ्र विवाह की कामना करते हैं या मनचाहा जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो सावन में शिव हृदय स्तोत्र पाठ जरूर करें। इस स्तोत्र को बहुत चमत्कारी माना जाता है। कहा जाता है कि इसका प्रभाव कभी खाली नहीं जाता है।

शिव हृदय स्तोत्र पाठ से होने वाले लाभ

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान शिव ने खुद शिव हृदय स्तोत्र की रचना की है. जिसके कारण शिव हृदय स्तोत्र को बहुत प्रभावशाली माना जाता है. कहा जाता है कि जो व्यक्ति सावन के पूरे महीने शिव हृदय स्तोत्र का पाठ करता है उसके ऊपर भगवान भोलेनाथ की कृपा बरसती है. शिव हृदय स्तोत्र के नियमित पाठ से भक्त को भोलेनाथ के हृदय में स्थान और परम शिव भक्ति का वरदान प्राप्त होता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति शिव हृदय स्तोत्र का प्रतिदिन पाठ करता है उसे मन चाहा जीवनसाथी प्राप्त होता है. सावन के महीने में इसके पाठ से आपकी हर समस्या दूर हो सकती है. इसके अलावा जीवन की हर परेशानी से छुटकारा मिल सकता है और घर में सुख-समृद्धि का घर में वास होता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments