Saturday, December 9, 2023
Homeसंपादकीयअजब MP-गजब MP: चुनाव की आहट, राजनीति में लगा धर्म का 'तड़का'

अजब MP-गजब MP: चुनाव की आहट, राजनीति में लगा धर्म का ‘तड़का’

अजब MP-गजब MP: साम, दाम, दंड, भेद और भय के जरिए राजनीति में काबिज बने रहना राजनेताओं का पुराना शगल है। बदलते दौर में अब राजनेताओं ने सियासत में धर्म का तड़का लगाने की नई जुगत बैठा ली है। यही वजह है कि अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव की बैतरणी पार करने के लिए नेता कथा के भव्य पंडाल सजा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से मंत्री, विधायकों द्वारा शिव महापुराण, श्रीमद्भागवत कथा और श्रीराम कथा के भव्य आयोजनों के जरिए अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को धर्म की घुट्टी पिलाई जा रही है। कथा का आयोजन कराने वालों में भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के नेता शामिल हैं। आयोजन के दौरान कथावाचकों की ओर से यजमान के रूप में पंडाल में बैठे मंत्री, विधायकों को धर्मप्रेमी बताकर उनकी तारीफ के पुल बांध दिए जाते हैं, जिसका असर पंडाल में बैठै श्रद्धालुओं के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है। उधर, नेताओं द्वारा किया जा रहा कथा का आयोजन कथावाचकों को भी खूब रास आ रहा है। अव्वल तो यह कि कथा के लिए स्टेज, पंडाल से लेकर अन्य व्यवस्थाएं आला दर्जे की रहती हैं और दूसरा, नेताओं के रसूख और प्रचार-प्रसार पर पानी की तरह पैसा बहाए जाने से आयोजनों में भारी संख्या में भीड़ जुटती है। कथा में श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंच जाती है, जिससे कथा वाचकों की ख्याति देश-दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। कथा के एक भव्य आयोजन पर 50 लाख से एक करोड़ रुपए तक का खर्च आता है। यह बात अलग है कि जनता जनार्दन नेताओं को चुनाव में ‘तथास्तु’ कहती है या नहीं, यह आने वाला वक्त बताएगा।

इंदौर के चार विधायक करा चुके हैं भव्य कथाएं

सबसे पहले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने दिसंबर, 2021 में अपने विधानसभा क्षेत्र इंदौर-2 में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा का आयोजन कराया था। इसके बाद कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने अपने विस क्षेत्र देपालपुर में, फिर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने श्रावण मास में अपने विस क्षेत्र राऊ में और हाल में कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने विस क्षेत्र इंदौर-1 में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा कराई।

धुर विरोधी दो संतों को एक मंच पर ले आए मिश्रा

गृह एवं जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गत अगस्त में अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया में बागेश्वर धाम महाराज पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मार्गदर्शन में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का आयोजन कराया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े थे। खास बात यह है कि मंत्री मिश्रा ने एक-दूसरे के विरोधी पंडोखर सरकार और बागेश्वर धाम महाराज को आयोजन के अवसर पर एक मंच पर लाकर उनका एका कर दिया था। दोनों संतों की मुलाकात सुर्खियों में रही थी। गुना से भाजपा सांसद केपी यादव ने सितंबर में अशोकनगर में पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा और पिछले दिनों नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया ने भिंड के ददरौआ धाम में बागेश्वर धाम में कथा कराई थी। कथा में मची भगदड़ में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई थी।

दिसंबर में ये मंत्री, विधायक करा रहे कथाएं

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने गृह नगर गढ़ाकोटा में 5 दिसंबर से, कृषि मंत्री कमल पटेल ने अपने विस क्षेत्र हरदा में 7 दिसंबर से और नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने विस क्षेत्र खुरई में 9 दिसंबर से कथा शुरू कराई है। कांग्रेस विधायक निलय डागा अपने विस क्षेत्र बैतूल में 12 दिसंबर से कथा का आयोजन करा रहे हैं।

कमलनाथ छिंदवाड़ा में कराएंगे कथा

प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष कमलनाथ जल्द ही अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण की कथा कराएंगे। कमलनाथ के आग्रह पर पं. मिश्रा छिंदवाड़ा में जल्द कथा करने का वचन दे चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments