बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) उन सितारों में से एक हैं जो बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में गिनी जाती है और हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में अनुष्का शर्मा का एक थ्रोबैक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो फिल्म 3 इडियट्स के लिए ऑडिशन देती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अभिनेत्री फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस का एक डायलॉग बोलती हुईं दिखाई देती हैं. इस वायरल वीडियो में अनुष्का शर्मा को देखा जा सकता है कि वह बहुत छोटी दिख रही हैं. अनुष्का शर्मा के इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें कि ऑडिशन देने के बाद भी अनुष्का को ‘3 इडियट्स’ में नहीं चुना गया था. हालांकि, 5 साल बाद, राजकुमार हिरानी ने फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान के साथ अनुष्का को लिया. और अनुष्का ने पीके की शूटिंग के दौरान यह क्लिप राजकुमार हिरानी और आमिर खान को दिखाया था क्यों कि उन्हें विश्वास नहीं हुआ था कि अनुष्का ने फिल्म के लिए ऑडिशन किया था. अनुष्का शर्मा का ‘3 इ़डियट्स’ वाला ऑडिशन टेप यूट्यूब पर उपलब्ध है और इस वीडियो को जब आमिर खान ने देखा तो वो बहुत इंप्रेस भी हुए थे. इसके बावजूद, डायरेक्टर ने अनुष्का शर्मा को फिल्म में नहीं लिया.
आपको बता दें, अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली के साथ से शादी की थी. एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म शाहरुख खान के साथ जीरो फिल्म थी. इस फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं. हाल ही में फिल्म ‘बुलबुल’ उनके निर्माण के बैनर तले बनी थी. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर जारी किया गया था. इससे पहले, अनुष्का शर्मा द्वारा निर्मित वेब सीरिज ‘पाताल लोक’ रिलीज़ हुई थी, जिसने धूम मचा दी थी.
वीडियो देख दंग रह गए थे Aamir Khan!
दरअसल अनुष्का शर्मा ने पीके की शूटिंग के दौरान यह क्लिप राजकुमार हिरानी और आमिर खान को दिखाया था और उन्हें विश्वास नहीं हुआ था कि अनुष्का ने फिल्म के लिए ऑडिशन किया था. इस ऑडिशन में अनुष्का शर्मा ने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ का क्लाइमैक्स सीन एक्ट करके दिखाया था. अपने ऑडिशन में अनुष्का ने ग्रेसी सिंह के डायलॉग बोले थे जिसमें वो संजय दत्त से बात करती हैं, जब उसे कॉलेज से निकाल दिया जाता है. आमिर खान ने अनुष्का की एक्टिंग की तारीफ की है और उन्हें इस बात के लिए सराहा है कि एक्ट्रेस ने रोने के लिए ग्लिसरिन का भी इस्तेमाल नहीं किया. इतना ही नहीं, इस क्लिप को देखकर आमिर खान ने राजकुमार हिरानी का मजाक भी उड़ाया था कि इतनी अच्छी एक्टिंग के बाद भी उन्होंने अनुष्का शर्मा को ‘3 इडियट्स’ के लिए कास्ट नहीं किया था. अनुष्का, राजकुमार हिरानी और आमिर खान, तीनों इस बात पर बहुत हँसे थे और फिर इस ऑडिशन वीडियो पर सभी के रिएक्शन भी रिकॉर्ड किये गए थे.