Sunday, September 24, 2023
HomeमनोरंजनGadar 2 : गदर 2 ने रचा इतिहास, ढोल नगाड़ों के साथ...

Gadar 2 : गदर 2 ने रचा इतिहास, ढोल नगाड़ों के साथ सिनेमाघर पहुंचे रहे युवा

Damoh News: देशभर के युवाओं में इन दिनों फिल्म गदर 2 को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इस फिल्म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सनी देओल और अमीषा पटेल की मुख्य भूमिकाओं वाली ‘गदर 2’ ने पांचवे दिन यानी 15 अगस्त को कमाई के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला है। जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 225 करोड़ के पार पहुंच गई है। शुक्रवार रिलीज हुई ‘गदर 2’ ने पहले दिन यानी 11 अगस्त को 40 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद शनिवार को फिल्म ने 43 करोड़ का कलेक्शन किया। ‘गदर 2’ ने तीसरे दिन रविवार की छुट्टी में 51 करोड़ की कमाई की। इसके बाद सोमवार को फिल्म ने 38 करोड़ की कमाई की।

बता दें कि ‘गदर 2’ सनी देओल की 2001 में आई फिल्म ‘गदर’ का दूसरा पार्ट है। दोनों पार्ट का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है।15 अगस्त के अवसर पर छुट्टी का दिन होने की वजह से बड़ी संख्या में लोग हाल ही में रिलीज हुई फिल्म गदर 2 देखने पहुंचे। दमोह में युवा ट्रैक्टर में सवार होकर ढोल नगाड़ों के साथ सिनेमाघर पहुंचे और फिल्म देखी।

15 अगस्त को छुट्टी होने की वजह से दमोह में बड़ी संख्या में लोग गदर 2 को देखने सिनेमाघर पहुंचे, लेकिन युवाओं का अनोखा तरीका देखकर वे दंग रह गए। 15 अगस्त के मौके पर दमोह में युवाओं के द्वारा अनोखे तरीके से सिनेमाघर पहुंचकर यह फिल्म देखी गई। युवा ट्रैक्टर पर सवार होकर ढोल नगाड़ों के साथ बस स्टैंड से जबलपुर नाका तक पहुंचे और वहां संचालित सिनेमाघर में जाकर सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 देखी। फिल्म देखने पहुंचे युवा विक्रम साहू ने बताया कि लोगों को यह फिल्म जरूर देखने जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि और सनी देओल उनके पसंदीदा कलाकार भी हैं।

इस फिल्म में बताया गया है कि किस तरह पाकिस्तान में भारतीयों को सताया जाता था। 15 अगस्त को छुट्टी का दिन होने की वजह से वह अपने साथियों के साथ बस स्टैंड से ट्रैक्टर में सवार होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जबलपुर नाका पर संचालित सिनेमाघर में आए हैं, जहां यह फिल्म दिखाई जा रही है। उन्होंने शहर के अन्य लोगों से भी कहा है कि यह फिल्म जरूर देखने जाएं। बता दें, इस फिल्म को लेकर युवाओं में खुमार बढ़ता जा रहा है। आलम यह है कि दमोह के दो सिनेमाघरों में फिल्म के शो फुल हाउसफुल चल रहे हैं।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments