Best Train Trips in the World: कई बार मंजिलों से ज्यादा खूबसूरत रास्ते होते हैं। कई रास्ते इतने ज्यादा मनमोहक होते हैं कि मंजिल तक पहुंचने का मन ही नहीं करता है। मेरे जैसे लोगों को तो ट्रेन का सफर बहुत मनमोहक लगता है। ऐसे में अगर बात सबसे खूबसूरत ट्रेन रूट्स की हो तब तो मामला ही कुछ और होता है। न सिर्फ ये ट्रेन रूट सफर की थकान को दूर कर देते हैं बल्कि आपके जहन में बहुत अच्छी यादें छोड़ जाते हैं। जब रेल यात्रा की बात हो तो आपके मन में ये ख्याल जरूर आया होगा कि आखिर दुनिया की सबसे शानदार ट्रेनें कौन सी हैं और वो किन रास्तों से होकर गुजरती हैं? तो चलिए आज हम आपके इन सवालों का जवाब दे देते हैं। फेमस ट्रैवल वेबसाइट सीएन ट्रैवलर के अनुसार दुनिया में ऐसी कई ट्रेनें हैं जो बेहद आलीशान हैं और उनका सफर हर किसी के लिए यादगार होता है। चलिए आपको इन 5 ट्रेनों (5 Best Train Trips in the World) के बारे में बताते हैं।
जापान की सेवन स्टार्स ट्रेन (Seven Stars Kyushu, Japan)
सेवन स्टार्स, जापान- जापान की सेवन स्टार्स ट्रेन (Seven Stars Kyushu, Japan) अपने में बेहद अनोखी है। ये ट्रेन जापान के क्यूशु आइलैंड के चक्कर लगाती है। ये पूरी यात्रा 4 दिन और 3 रातों की होती है। इस सफर में सिर्फ 20 यात्री होते हैं। क्यूशु ट्रेन के अंदर लगे बिस्तर, सोफा, बाथरूम, खाने की प्लेट आदि सब हैंड मेड है जिसे जापानी कारीगरों ने बनाई है। ट्रेन तो आलीशान है ही, इसका सफर भी रोचक होता है क्योंकि ये ट्रेन तीर्थ स्थलों से लेकर हॉट स्प्रिंग जैसी खूबसूरत लोकेशन्स पर रुकती है।
पैलेस ऑन व्हील (Palace on Wheels, India)
पैलेस ऑन व्हील, भारत- हमारा देश रेलवे के मामले में ज्यादा पीछे नहीं है। बल्कि हमारे देश की ट्रेनें इंटरनेशनल ट्रेन ट्रिप को टक्कर देती हैं। पैलेस ऑन व्हील (Palace on Wheels, India) और इसका पूरा सफर बेहद खास है। दो दिन से लेकर कुछ हफ्तों तक ये यात्रा चलती है जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होती है और जयपुर ले जाती है जहां मेहमानों को आमेर का किला दिखाया जाता है। इसके अलावा आगरा का भी टूर इस ट्रेन से किया जाता है, जिससे लोग ताज महल देख सकते हैं।
वेनिस सिंप्सलॉन ओरियंट एक्सप्रेस
वेनिस सिंप्लॉन ओरियंट एक्सप्रेस, यूरोप- स्विस पहाड़ों, और फ्रांस के ग्रामीण इलाकों के खूबसूरत नजारे दिखाने वाली ट्रेन वेनिस सिंप्सलॉन ओरियंट एक्सप्रेस (Venice Simplon-Orient-Express, Europe) अपने में बेहद अनोखी है। इसके अंदर का इंटीरियर 1920 के दौर का है। ट्रेन में एक शैंपेन बार भी है और यात्री ट्रेन के खूबसूरत डिब्बों का भी आनंद ले सकते हैं।
ब्रिटिश पुलमैन, इंग्लैंड- ब्रिटिश पुलमैन ट्रेन (British Pullman, England)
ब्रिटिश पुलमैन, इंग्लैंड- ब्रिटिश पुलमैन ट्रेन (British Pullman, England) का अनुभव भी बेहद खास है। लंदन से चलने के बाद ये ट्रेन यात्रियों को ब्रिटिश ग्रामीण इलाकों की खूबसूरत झलक दिखाती है। यॉर्क, कैंब्रिज, कैंटर्बरी जैसे शहरों से होकर गुजरती है. 1920 और 1930 के दशक के डिब्बे हैं जिन्हें पूरी तरह से नया बना दिया गया है।
बेलमॉन्ड एंडीयन एक्सप्लोरर
बेलमॉन्ड एंडीयन एक्सप्लोरर- दक्षिण अमेरिका में एंडीज़ पर्वत की खूबसूरत वादियों के बीच से गुजरने वाली बेलमॉन्ड एंडीयन एक्सप्लोरर (Belmond Andean Explorer, South America) ट्रेन एक से दो रात की जर्नी है। ट्रेन में सिर्फ 35 कैबिन हैं। बिस्तर, कंबल, तकिया की सुविधा है। दो कोच डाइनिंग के लिए और एक कोच बार के लिए बना है। ये ट्रेन लेक टीटीकाका के पास भी रुकती है जो साउथ अमेरिका का बेहद खूबसूरत तालाब है।