Sunday, September 24, 2023
Homeलाइफस्टाइलशादी के बाद कपल पहली बार जा रहे हैं घूमने तो रखें...

शादी के बाद कपल पहली बार जा रहे हैं घूमने तो रखें इन बातों का ध्यान

Newly Married Couple Trip: अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है और आप पहली बार कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इससे आपका ट्रिप बेहद मजेदार होगा और आपको कहीं भी परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अक्सर न्यूली कपल (Newly Couple Trip) घूमने के लिए कहीं दूर जाने का प्लान बनाते हैं. ऐसे में शादी के बाद पहली बार पार्टनर के साथ घर से दूर सफर पर निकलना काफी रोमांचक हो सकता है.अगर इन बातों का ख्याल रखा जाए तो उनका ट्रिप यादगार भी बन सकता है. आइए जानते हैं पहली बार जब कपल घूमने जाते हैं तो उन्हें कुछ बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

सही जगह का चयन

यात्रा के लिए किसी जगह का चयन करते समय पार्टनर की पसंद नापसंद को समझें। अक्सर शादी के बाद जब पहली बार लोग सफर पर जाते हैं तो उन्हें साथी की पसंद पता नहीं होती और वह उनकी मनपसंद जगह के बारे में पूछते भी नहीं। ऐसे में जब कपल घूमने पहुंचता है तो कई बार साथी असहज महसूस कर सकते हैं, जिससे उनके सफर का मजा किरकिरा हो जाता है।

पार्टनर की पसंद पर ध्यान

जगह के चयन में पार्टनर की सहमति के साथ ही सफर के दौरान भी उनकी पसंद को समझें। पहली बार किसी ट्रिप पर जाते समय ध्यान रखें कि अपनी मर्जी साथी पर न थोपें। सफर की प्लानिंग में पार्टनर को शामिल करना न भूलें। ठहरने से लेकर पसंदीदा खाना और खरीदारी सभी में साथी को शामिल करें।

सफर में न हों पैनिक

सफर के दौरान अक्सर लोग पैनिक हो जाते हैं। पसंद के मुताबिक कुछ न होने से लोगों का मूड खराब हो जाता है। फ्लाइट या ट्रेन लेट होने, सफर के दौरान मौसम खराब होने, पार्टनर के कुछ देर के लिए आपसे दूर हो जाने या किसी भी कारण से तनाव या गुस्से में न आएं।

सिर्फ होटल में वक्त न बिताएं

शादी के बाद पहली ट्रिप कपल के लिए खास होती है। इस खास ट्रिप का आनंद लें। सिर्फ रूम में रहकर आराम करने या आलस करने से सफर का मजा किरकिरा हो जाएगा। पार्टनर के साथ होटल की अन्य सुविधाओं, जैसे स्वीमिंग पूल, स्पा, जिम आदि का लुत्फ उठाएं और बाहर साइट सीइंग के लिए भी जरूर जाएं।

अधिक फोटो न क्लिक कराएं

लोग सफर की यादों को हमेशा के लिए संजोने के उद्देश्य से फोटो क्लिक कराते हैं। पहली बार जीवनसाथी के साथ यात्रा करते समय वह अधिक से अधिक यादों को स्टोर करना पसंद करते हैं। लेकिन फोटो क्लिक कराने के चक्कर में उस पल को एन्जॉय करना भूल जाते हैं। कई बार आप पार्टनर से अपनी फोटो या सेल्फी क्लिक कराते हैं। हो सकता है कि पार्टनर हर जगह और हर वक्त फोटो क्लिक कराने की आपकी आदत से तंग हो जाए। ऐसे में कम फोटो क्लिक कराएं और पार्टनर संग अच्छा वक्त बिताएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments