Friday, March 29, 2024
Homeलाइफस्टाइलपहली बार केदारनाथ धाम के लिए IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर सर्विस बुकिंग,...

पहली बार केदारनाथ धाम के लिए IRCTC से होगी हेलीकॉप्टर सर्विस बुकिंग, जानिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया..

उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस की ऑनलाइन बुकिंग अब आईआरसीटीसी (IRCTC) के जरिए होगी. इसके लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा. बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं को ही केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग मिल सकेगी.इसके लिए श्रद्धालुओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बिना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग नहीं होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने वाले श्रद्धालुओं को ही केदारनाथ के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर की बुकिंग मिल सकेगी। अब तक पवन हंस के जरिए केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग होती थी।

हैलीपेड पर एयरपोर्ट की तरह सिस्टम होगा। हैलीपेड पर एंट्री से पहले टिकट का क्यूआर कोड स्कैन किया जाएगा और फिर बॉर्डिंग पास जारी किया जाएगा। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) और आईआरसीटीसी के बीच टिकट बुकिंग के लिए एमओयू हुआ है। बुधवार को सचिवालय में उकाडा के सीईओ सी। रविशंकर और आईआरसीटीसी के महानिदेशक (आईटी) सुनील कुमार ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

अप्रैल के पहले हफ्ते में होगी टिकटों की बुकिंग शुरू

टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी अप्रैल के पहले सप्ताह में पोर्टल ओपन करेगा। 200 टिकट का इमरजेंसी कोटा रहेगा लेकिन इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रहेगा। एक आईडी से एक बार में अधिकतम 6 टिकट बुक हो सकेंगे। ग्रुप में यात्रा के लिए एक आईडी पर अधिकतम 12 टिकट बुक हो सकते हैं। यह बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी।

इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण और आईआरसीटीसी के बीच एमओयू साइन हुआ है। 31 मार्च तक ऑनलाइन बुकिंग के लिए तैयार किए गए प्लेटफार्म का ट्रायल पूरा होगा। अप्रैल के पहले हफ्ते से केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यह बुकिंग 1 अप्रैल से शुरू होगी। इससे पहले तक केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग पवन हंस के जरिए होती थी। केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने वाली यह कंपनी फाटा से केदारनाथ के लिए 12 हेलीकॉप्टर उड़ानें प्रदान करती थी। इसी की वेबसाइट के जरिए श्रद्धालुओं को टिकट बुक करानी होती थी।

चार धाम के लिए 6 लाख रजिस्ट्रेशन

चार धाम यात्रा के लिए अब तक 6 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। रजिस्ट्रेशन की यह प्रोसेस फरवरी से शुरू हुई थी। सबसे ज्यादा केदारनाथ यात्रा के लिए 5.97 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं। वहीं, बदरीनाथ के लिए 1।9 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे। इसी तरह से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट 22 अप्रैल को खुलेंगे। इस दिन अक्षय तृतीया है और श्रद्धालुओं के लिए यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोल दिये जाएंगे। गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 35 मिनट पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खुलेंगे और गंगोत्री धाम के कपाट 12 बजकर 35 मिनट पर खुलेंगे। भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में श्रद्धालु 20 अप्रैल तक दर्शन कर पाएंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ के दर्शन केदारनाथ धाम में ही होंगे।

आईआरसीटीसी के आधिकारिक पोर्टल के जरिए हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग करा सकेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group