Recruitment : Punjab and Sind Bank ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर और डेटा एनालिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। कैंडिडेट्स इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट @punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 नवंबर, 2022 है।
पदों की संख्या : 50
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
1. टेक्निकल ऑफिसर Architect के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से architecture होना चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडे्ट्स के पास संबंधित फील्ड में 3 साल का अनुभव भी जरूरी है।
2. मार्केटिंग ऑफिसर / रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट और एमबीए (मार्केटिंग) / पीजीडीबीए (बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) / पीजीडीएमबी (बिजनेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा) होना चाहिए।
अप्लीकेशन फीस
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी कैटेगरी : 177 रुपये
अन्य कैटेगरी : 1003 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
1. टेक्निकल ऑफिसर Architect, फर्स्ट सेफ्टी ऑफिसर, फॉरेक्स ऑफिसर, मार्केटिंग ऑफिसर/ रिलेशनशिप मैनेजर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर होगा।
2. डेटा एनालिस्ट, Forex डीलर , Treasury डीलर के पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर होगा।