Sarkari Naukri: सब इंस्पेक्टर के 480 पदों के लिए भर्ती निकली है। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकतेहैं। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर पद के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। लगभग 480 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। पश्चिम बंगाल पब्लिक सर्विस कमीशन फूड एंडएं सप्लाई डिपार्टमेन्ट के तहत ग्रेड-3 सब इंस्पेक्टर के पोस्ट के लिए भर्ती की जाएगी। 18 से 40 उम्र के इच्छुक उमीदवार पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं।
आवेदन की तारीख
आवेदन की तारीख: 23 अगस्त, 2023, ऑफलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2023।
उम्र सीमा
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट की उम्र न तो 18 वर्ष सेकम होनी चाहिए और न ही 40 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए। 2 जनवरी, 1983 से 1 जनवरी, 2005 के बीच जन्मे उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (एमसीक्यू) देनी होगी। इसके बाद लोक सेवा आयोग, पश्चिम बंगाल द्वारा उम्मीदवार का पर्सनालिटी टेस्ट लिया जाएगा। लिखित परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न) में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों केवल पर्सनालिटी टेस्ट के लिए योग्य माने जाएंगे । आखिरी मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम और पर्सनालिटी टेस्ट मेंप्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क केवल 110/- + सेवा शुल्क, परीक्षा शुल्क का 1%, डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम सेऑनलाइन भुगतान के लिए न्यूनतम 5/- रुपयेऔर सरकार के अनुसार लागू सेवा शुल्क/जीएसटी के अधीन होना चाहिए। नेट बैंकिंग के लिए शुल्क या सेवा शुल्क केवल 5/- रुपये बैंक काउंटर के माध्यम से भुगतान के लिए केवल 20/- रुपये का सेवा शुल्क (ऑफलाइन भुगतान) निर्धारित किया गया है।