मणिपुर के बाद अब पश्चिम बंगाल के मालदा जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां दो महिलाओं को पीटते-पीटते अर्ध नग्न किया जा रहा है. सूचना के मुताबिक, घटना तीन चार दिन पहले की है. मालदा के पकुआहाट में दो महिलाओं को चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया था उसके बाद उनकी पिटाई शुरू कर दी गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो महिलाओं को कुछ महिलाएं पीट रही हैं. हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस के पास इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.
पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो देखने के बाद ही उनको इस घटना का पता चला है और छानबीन करने के बाद पता चला है कि दो महिलाओं को चोरी करते वक़्त रंगे हाथ पकड़ा गया था. इसके बाद स्थानीय महिला दुकानदारों ने उनकी पिटाई की थी. इसके बाद जो महिलाएं चोरी करते हुए पकड़ी गई थी वो भी भाग गई और जिन महिलाओं ने उनकी पिटाई की थी उन्होंने डर के मारे शिकायत भी दर्ज नहीं कराई. अब पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर रही है. पुलिस का कहना है कि स्वतःस्फूर्त मामला दायर कर कार्यवाही की जाएगी.
इस वीडियो को भाजपा के केंद्रीय सहप्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए दावा किया है कि यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का है। भाजपा की सांसद लॉकेट चटर्जी ने भी इस ट्वीट को शेयर किया है। यह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा के बामनगोला थाने के पाकुआहाट की है। यहां मंगलवार के दिन हाट लगती है। यहां बाजार में महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा गया और उनकी पिटाई की गई। अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो महिलाओं की पिटाई चल रही है। कोई उसे बाल से खींच रहा तो कोई जूते से मार रहा है।
लॉकेट चटर्जी और अमित मालवीय ने कही ये बात
बीजेपी के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए दावा किया और कहा कि पश्चिम बंगाल में आतंक का कहर जारी है। मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, प्रताड़ित किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने इस मामले पर ट्वीट किया,यह राज्यों की बात नहीं है। इस देश की बेटी राजनीति, जाति और पंथ की परवाह किए बिना सम्मान की हकदार है। पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई यह घटना चौंकाने वाली और भयावह है।