नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा महाराष्ट्र के बुलढाणा पहुंचे। भाजपा को वोट करने की अपील की साथ ही एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि पहले देश में राजनीतिक दल चुनाव के दौरान अच्छे नारे लगाते थे, लोक-लुभावन वादे करते थे और चुनाव के बाद भूल जाते थे। वे वोट बैंक की राजनीति करते थे। इलाके को इलाके से लड़ाना, जाति से जाति से लड़ाना, धर्म को धर्म से लड़ाकर और लोगों को विभाजित करके सत्ता तक आने का रास्ता प्रशस्त करते थे।
उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी के आने के बाद भारत की राजनीति, मतदाता के प्रति जिम्मेदारी की राजनीति हो गई। वोट बैंक की राजनीति की जगह रिपोर्ट कार्ड की और विकास की राजनीति हो गई है।