Mini Thailand In India: भारत में एक इतना खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप जब मन करे घूमने जा सकते हैं। अगर थाइलैंड जाने का बजट और समय नहीं मिल पा रहा है तो आप भारत में ही इसका लुत्फ उठा सकते हैं। भारत के हिमाचल प्रदेश में जीभी मिनी थाइलैंड का अहसास दिलाता है। इस मिनी थाइलैंड में खूबसूरती का दीदार करने आते हैं हर दिन लाखों लोग आते हैं।
हिमाचल प्रदेश में ही एक मिनी थाइलैंड मौजूद हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इंडिया का मिनी थाइलैंड कही जाने वाली ये जगह इतनी खूबसूरत है कि पहली नजर में आप थाइलैंड की खूबसूरती भूल बैठेंगे। चलिए आज आपको बताते हैं कि भारत का मिनी थाइलैंड कही जाने वाला ये खूबसूरत डेस्टिनेशन कहां है और इसकी क्या खासियत है।
प्राकृतिक सुंदरता मन मोह लेती है
हिमाचल प्रदेश में बसा जीभी सालों से मिनी थाइलैंड की मिसाल बना हुआ है। जीभी की कुदरती खूबसूरती टूरिस्टों का मन मोह लेती है हरी भरी वादियां, पहाड़ और हरियाली की गोद में बसा सुंदर सा शहर किसी भी पर्यटक के लिए एक सुकून का साथी बन जाता है। स्थानीय लोगों में जीभी को कुली कंटडी और वीर की आर भी कहते है। तीर्थन घाटी के बीच बसे जीभी के पहाड़ आस पास से घने और सुरमयी जंगलों से घिरे हुए हैं और उसके अंदर की प्राकृतिक सुंदरता हर किसी का मन मोह लेती है।
कई प्राचीन मंदिर हैं
जीभी में एक बेहद खूबसूरत वाटरफॉल भी है जो घने जंगलों के बीच छिपा है। जो लोग ट्रैकिंग करते हैं वो घने जंगल में जाकर इस कुदरती वाटरफॉल का नजारा देखते हैं और यहां इन्जॉय करते हैं। जीभी केवल पहाड़ों और हरियाली के लिए ही फेमस नहीं है, यहां नेचर के साथ साथ कई प्राचीन मंदिर भी हैं जो आपको वाकई सुखद अहसास दिलाएंगे।
‘पहाड़ों की रानी‘ हिल स्टेशन
भारत में एक और हिल स्टेशन है जिसे ‘पहाड़ों की रानी‘ कहते है। ये उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के पास बसा मसूरी हिल स्टेशन इतना खूबसूरत है, जहां जाकर वापस लौटने का मन नहीं करता है। ‘पहाड़ों की रानी‘ नाम से फेसम इस हिल स्टेशन पर एक समय ऐसा भी था, जहां घूमना तो दूर भारतीयों के लिए पैदल चलना भी गुनाह था। यहां बड़े-बड़े बोर्ड पर अंग्रेजों ने लिखवाया था। मसूरी को अंग्रेजों ने ही बसाया था। इतिहासकारों के मुताबिक, 1823 में ब्रिटिश अफसर एफजे शोर इस जगह पर्वतारोहण करते-करते पहुंचे थे। जब उन्होंने इस जगह से दून घाटी का खूबसूरत और अद्भुत नजारा देखा तो हैरान रह गए और इसकी खूबसूरती में खो गए।