Thursday, March 28, 2024
HomeदेशToll tax: 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल प्लाजा पर टैक्स, वाहनों...

Toll tax: 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल प्लाजा पर टैक्स, वाहनों से सफर महंगा

Toll tax: देशभर के कई एक्सप्रेसवे और नेशनल हाईवे पर आज आधी रात के बाद सफर महंगा होने जा रहा है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल दरों में 3.5% से 7% तक बढ़ोतरी करने की घोषणा की है, वहीं कम दूरी के लिए 10 फीसदी तक अतिरिक्त शुल्क देना होगा. चूंकि अलग-अलग सड़क (2 लेन और 4 लेन) पर अलग-अलग रेट से टोल की वसूली होती है। इसलिए वाहनों से नई दर यानी 3.5% से 10% तक की वृद्धि अलग-अलग टोल प्लाजा में की गई है। हर वित्तीय वर्ष की शुरुआत यानी पहली अप्रैल से टोल टैक्स का रिविजन होता है। वैसे केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में कहा है कि जीपीएस-बेस्ड टोल कलेक्शन वाली नई टोल कलेक्शन टेक्नोलॉजी अगले छह महीने में मौजूदा टोल प्लाजा की जगह ले सकती है।

यहां टोल हुआ मंहगा

नेशनल हाइवे (NH 19) के रास्ते फरीदाबाद से पलवल जाना महंगा हो गया है. गदपुरी और करमन टोल पर कार के लिए 5 रुपये का इजाफा किया गया है. वहीं, पलवल से (वाया कुंडली गाजियाबाद पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे) गाजियाबाद (5), नोएडा और ग्रेटर नोएडा (5) और कुंडली मानेसर पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम (5) के साथ ही सोनीपत (10) जाने के लिए लोगों को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेंगी. सभी टोल पर 31 मार्च रात 12 से नया रेट प्रभावी हो जाएगा. हालांकि फरीदाबाद से गुड़गांव जाने के लिए फिलहाल बंधवाड़ी टोल पर नया टैक्स नहीं लगाया गया है. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी 5 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं पलवल से बल्लभगढ या बल्लभगढ फरीदाबाद जाना महंगा हुआ है.

गाजियाबाद के लोग भी होंगे प्रभावित

गाजियाबाद में नेशनल हाइवे अथॉरिटी की ओर से टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है. ये आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगी. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (DME) और एनएच-9 पर शुक्रवार रात 12 बजे से करीब 10 फीसदी टोल टैक्स में बढ़ोतरी हो जाएगी. नई बढ़ी हुई टोल दरों के बाद अब गाजियाबाद से मेरठ और हापुड़ जाने के लिए ज्यादा टोल चुकाना होगा. NH-9 के छिजारसी टोल पर अभी कार के एक चक्कर का 155 रुपये लिया जाता है, लेकिन अब 165 रुपये लिया जाएगा. डीएमई पर काशीपुर टोल प्लाजा पर 155 रुपये की जगह 160 रुपये लिया जाएगा.

पटना-बख्तियारपुर फोरलेन कार, जीप से 130 रुपए वसूली

पटना के समीप पटना-बख्तियारपुर फोरलेन हाइवे की बात करें तो यहां कार, जीप, वैन समेत अन्य छोटे वाहनों से 125 रुपए की जगह 130 रुपए, छोटे व्यवसायिक वाहनों और मिनी बसों से 200 रुपए और बड़े वाहनों में बस व ट्रक और छह चक्के वाले वाहन को 400 रुपए लगेंगे।

बिहार में अब टोल प्लाजा से गुजरने पर ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी. बताया जा रहा है कि टोल टैक्स में 5 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है. टोल टैक्स की बढ़ी हुई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी. गौरतलब है कि बिहार में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग पर 29 टोल प्लाजा पर टैक्स की वसूली की जाती है. अधिकांश जगहों पर कम से कम पांच रुपये टोल टैक्स की बढ़ोतरी तय है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

Join Our Whatsapp Group