भोपाल। जापनीज इनसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान के तहत जिले के सभी स्कूलों में टीकाकरण निरंतर जारी है। शासन द्वारा यह टीका निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं है। कार्यक्रम में 1 साल से 15 साल तक की उम्र के बच्चों को टीके लगाए जा रहे हैं। सागर पब्लिक स्कूल गॉधी नगर में जापानीज इन्सेफेलाइटिस का टीकाकरण अभियानमें जापनीज इनसेफेलाइटिस टीकाकरण अभियान प्रारंभ हुआ । अभियान का शुभारंभ डॉ रीतेश रावत जिला टीकाकरण अधिकारी भोपाल ने स्कूल की प्रिंसिपल अल्पा प्रभु के समक्ष किया । अभियान के तहत स्कूल में एक ही दिन में 1624 बच्चों को टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ प्रभाकर तिवारी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस घातक और जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए जापानी इंसेफेलाइटिस का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका कई राज्यों में पहले से ही लगाया जा रहा है और पूरी तरह से सुरक्षित और कारगर है ।
जापनीज इनसेफेलाइटिस का टीका निशुल्क उपलब्ध
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: