सीएम मोहन यादव जब से प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैैं तभी से उनके निर्णय चर्चा में बने हुए हैैं। चाहे वह तेज आवाज में बजने वाले डीजे के लेकर हो निर्णय या लाउडस्पीक पर बैन लगाने से लेकर खुले में मीट बेचने के बारे में लिए गए निर्णय हों। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था के लेकर औचक निरीक्षण पर निकले।
कैंसर मरीजों से मिले और ठिठुरते लोगों को दिए कंबल
वे राजधानी के कैंसर अस्पताल पहुंचे और कैंसर मरीजों से उनके स्वास्थ्य के हालचाल लिए और उनके परिजनों से भी मुलाकात की। इसके बाद वह अस्पताल के स्लीपिंग एरिया में पहुंच गये और वहां ठंड में ठिठुरते लोगों को उन्होंने ठंड से बचने के लिये कंबल वितरित किये। उन्होंने कैंसर अस्पताल में गंभीर मरीजों से भी मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीना की गुलाब बाई, पन्ना के चाहना राय और उत्तरप्रदेश के विनोद कुशवाहा से भी मुलाकात हालचाल जाना। मरीजों से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने डूयटी पर उपस्थित डाक्टरों से भी स्वास्थ्य सेवाओं और मरीजों के इलाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली और उचित इलाज हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।