भोपाल। बालीवुड सिंगर शिल्पा राव के गीतों की मनमोहक प्रस्तुति ने संमा बांध दिया। टीआईटी टेक्नोक्रेट्स ग्रुप में एक सप्ताह से चल रही सांस्कृतिक महोत्सव सेफरन सन डाउन का समापन बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों को शिल्पा राव ने अपने संगीत के जादू से मोहित कर दिया। शिल्पा राव ने बालीवुड में अनके गाने गाए हैं। उन्होंने जब पठान फिल्म का पुरस्कृत गीत बेशरम रंग की प्रस्तुति दी तो दर्शक झूमने पर मजबूर हो गए। इसके बाद तो हर गाने पर शिल्पा-शिल्पा की आवाजें आने लगी। इस महोत्सव में संस्थान ने सनबर्न से जुड़े संगीत समारोही की भी मेजबानी की जिसमें डीजे कलाकार जेनियल सोक्रेट ने कार्यक्रम को जीवंत कर दिया। समूह के मुख्य संरक्षक डा. आरआर करसौलिया, चेयरपर्सन श्रीमती साधना करसौलिया, एमडी डा. सुरभी करसौलिया, वाइस चेयरमैन सौरभ करसौलिया ने कार्यक्रम के सफल होने पर खुशी जाहिर की। शिल्पा राव की दीवानगी ऐसी थी कि कैम्पस में दो बजे से दर्शकों की लाइन लगना शुरू हो गई। इस लाइव कंसर्ट में दर्शकों ने भी शिल्पा राव का तहे दिल से स्वागत किया। शिल्पा ने भी दर्शकों के इंतजार के बाद जमकर धूम मचाई और एक के बाद एक शानदार गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भोपाल से लगाव
इस मौके पर शिल्पा राव ने कहा कि भोपाल से उनका पुराना लगाव है। यहां के लोग संगीत प्रेमी हैं और संगीतमय कार्यक्रमों का जमकर लुत्फ उठाते हैं। कार्यक्रम में दर्शकों का प्यार देखकर मन मेहतर प्रस्तुति देने के लिए और शानदार मनोरंजन के लिए प्रेरित हुआ। भोपाल की झीले हमेशा से आकर्षण का केन्द्र रही हैं। यह शहर अपने लजीज व्यंजनों और नवाबी शानोशौकत के लिए जाना जाता है। यहां दुबारा मौका मिला तो जरूर आऊंगी ।