भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर नमन कर निवास स्थित सभागार में उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने ट्वीट संदेश में कहा कि- "रानी दुर्गावती “चन्देलों की बेटी, गौंडवाने की रानी और दुर्गा भवानी थी। बाज बहादुर की सेना को धूल चटाने और मुगलों की सेना को पीछे हटने पर मजबूर कर देने वाली शौर्य एवं साहस की प्रतिमूर्ति वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर कोटिश: नमन करता हूँ।" मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मातृ-भूमि की रक्षा के लिये उनका अमूल्य बलिदान देशवासियों को सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
मुख्यमंत्री चौहान ने दशहरा पर्व पर निवास में की पूजा-अर्चना
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशहरा पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में पूजा-अर्चना की। उन्होंने विजयादशमी पर हवन, शस्त्र और वाहन पूजन कर अधिकारी-कर्मचारियों को दशहरा के पावन पर्व की बधाई दी। मुख्यमंत्री चौहान ने असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक दशहरा पर्व की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए सभी के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना की है। मुख्यमंत्री चौहान की धर्मपत्नी साधना सिंह, निवास कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित सुरक्षा स्टाफ शामिल हुआ।
एमपीपीईबी व एमपीपीएससी में 5 साल से नहीं हुई भर्ती, छात्रों ने निकाली रैली
खंडवा । एमपीपीईबी व एमपीपीएससी में लंबित भर्ती व रिवाइज्ड परिणामों की घोषणा की मांग को लेकर छात्रों ने शुक्रवार को रैली निकाली। लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर नगर निगम चौराहे से कलेक्टोरेट पहुंचे। यहां पर कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के नहीं होने पर अन्य अधिकारी ज्ञापन लेने पहुंचे। नाराज छात्रों ने ज्ञापन कलेक्टर को ही देने की बात कह कर धरना शुरू कर दिया। तेज धूप में छात्र और छात्राएं धरने पर बैठ गए। शहर के अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में व्यापमं के तहत एमपीपीएससी के तहत सब इंस्पेक्टर, पटवारी, फारेस्ट, जेल प्रहरी, वनरक्षक, शिक्षक संवर्ग सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 500 के लगभग छात्र सुबह 11 बजे नगर निगम पर एकत्रित हुए। यहां से हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर शांति पूर्ण रुप से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट भवन पहुंचे। ज्ञापन लेने के लिए अपर कलेक्टर अशोक जाधव पहुंचे जिस पर छात्रों ने कलेक्टर महोदय को ही ज्ञापन देने की बात कही। अपर कलेक्टर जाधव ने उनके शहर में नहीं होने की जानकारी दी। इस पर छात्रों ने शाम चार बजे तक इंतजार करने की बात कही व धरना शुरू कर दिया। रैली में शामिल निजी कोचिंग संस्थान के संचालक गौरव चौहान ने बताया मध्यप्रदेश में भर्तियों को लेकर प्रक्रिया रुकी हुई है। इससे कोचिंग लेने वाले बच्चे मानसिक रूप से भी परेशान हैं। चार से पांच सालों से यह सतत तैयारियां कर रहे हैं लेकिन इसका उन्हें सकारात्मक परिणाम परीक्षाओं के रूप में नहीं मिल पा रहा है। छात्रा दीप्ति सोनी ने बताया पिछले चार साल से हम ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन इसका कोई भी सकारात्मक परिणाम नजर नहीं आ रहा। भर्ती प्रक्रिया को लेकर कैलेंडर जारी किया जाता है लेकिन जब परीक्षा की तारीख नजदीक आती है तो उसे निरस्त कर दिया जाता है।
यह है छात्रों की प्रमुख मांग
– मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2019 के रोस्टर केस में हाई कोर्ट के निर्णय अनुसार रिवाइज्ड परिणाम घोषित कर प्रक्रिया अति शीघ्र पूरी की जाए।
– राज्य सेवा परीक्षा 2020 के परिणाम घोषित कर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
– राज्य वन सेवा परीक्षा 2019-2020 व 2021 की राज्य इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा पूर्ण की जाए।
– 2020 की सभी परीक्षाओं के नोटिफिकेशन जारी किए जाए।
– एमपी कांस्टेबल की 15% वेटिंग के साथ मेरिट लिस्ट जारी की जाए।
– पीईबी द्वारा आयोजित के बेकलॉग पदों सहित आगामी परीक्षा का कैलेंडर जारी किया जाए।
– संपूर्ण भर्ती प्रक्रिया अधिकतम 10 माह में पूर्ण पर चयनित अभ्यार्थी को नियुक्ति दी जाए।
– खाली पदों पर स्थाई नियुक्ति हो, आउटसोर्स कॉन्ट्रैक्ट और संविदा नियुक्ति पर रोक लगाई जाए।
– बढ़ाई गई सेवानिवृत्ति आयु को 62 वर्ष से कम कर 58 वर्ष किया जाए।
क्या फ्लॉप फिल्मों के बाद आयुष्मान खुराना ने घटाई फीस?
साल 2022 हिंदी सिनेमा के लिए कुछ खास नहीं रहा। बॉक्स ऑफिस पर साउथ की फिल्मों के बढ़ते वर्चस्व का नुकसान बॉलीवुड फिल्मों को उठाना पड़ा।कई बड़े सुपरस्टार्स की इस साल रिलीज हुई फिल्में बुरी तरह फ्लॉप रहीं।वहीं,अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्में भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई। इसी बीच लीक से हटकर फिल्में करने के लिए मशहूर आयुष्मान से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
दरअसल, आयुष्मान खुराना ने अपनी फीस में कटौती कर दी है। बता दें कि आयुष्मान साइनिंग फीस के रूप में 25 करोड़ के अपने प्राइस पॉइंट को बनाए हुए हैं, लेकिन उन्होंने प्रोड्यूसर्स के हित के लिए महामारी के दौरान इस फी स्ट्रक्चर को बदल दिया है। उन्होंने महामारी के दौरान या उसके ठीक बाद जिन फिल्मों को साइन किया है, उनके लिए आयुष्मान ने साइनिंग शुल्क के रूप में 25 की जगह सिर्फ 15 करोड़ रुपये ही फीस ली है। बाकी शेष 10 करोड़ रुपये और लाभ का हिस्सा फिल्म के परिणाम पर निर्भर करेगा। अगर फिल्म ब्लॉकबस्टर होती है और अधिक मुनाफा कमाती है तो उसके निर्माता भी लाभान्वित होंगे, क्योंकि आयुष्मान की पूरी लागत एक प्रोजेक्ट की शुरुआत पर बोझ नहीं डालती है।कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आयुष्मान खुराना ने अपनी पिछली फिल्मों के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अपनी फीस में कटौती कर दी है। दरअसल, आयुष्मान खुराना की 'अनेक' और 'चंडीगढ़ करे आशिकी' का प्रदर्शन उम्मीद के हिसाब से नहीं रहा था। ऐसे में दावा किया जाने लगा कि आयुष्मान ने अपनी फीस 10 करोड़ रुपये घटा दी है, जबकि यह बात सही नहीं है।
जबलपुर आर्डनेंस फैक्ट्री में आग से झुलसे गंभीर नंद किशोर को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाने की तैयारी
जबलपुर । आर्डनेंस फैक्ट्री खमरिया के एफ-6 फिलिंग सेक्शन में हुए अग्नि-हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल नंद किशोर सोनी को एयर एम्बुलेंस से मुंबई भेजा जा रहा है। मुंबई की नेशनल बर्न यूनिट में उनका इलाज कराया जाएगा। नंदकिशोर के अलावा शेष सभी का उपचार निजी अस्पतालों में जारी है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।ओएफके प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि नंद किशोर का शुक्रवार की दोपहर दो बजे एयर लिफ्ट कर मुबई ले जाया जाएगा। उनके लिए निर्माणी प्रबंधन ने दिल्ली से एयर एम्बुलेंस बुलवाई है। फैक्ट्री के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि आहत कर्मचारियों के इलाज के लिए जो भी जरूरी होगा किया जाएगा। मामले की जांच के लिए बोर्ड आफ इंक्वारी का भी गठन किया जा चुका है। गौरतलब है कि गुरुवार की दोपहर ओएफके के एफ-6 सेक्शन में बारूद का मिश्रण बनाते समय हादसा हो गया था। इस हादसे के चलते अचानक बारूद में आग लग गई, जिसकी वजह से वहां मौजूद नंद किशोर सोनी, श्याम देव राजभर, करन आर्या, अंकित तिवारी, विजय कुमार और कालू राम मीणा आग में झुलस गए थे।
दूसरे संस्थान से मंगाई एम्बुलेंस
एक एंबुलेंस फिलिंग फायर स्टेशन में हमेशा खड़ी रहने का प्रावधान है, किंतु श्रमिक नेताओं का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारियों की हठधर्मिता के कारण वहां एंबुलेंस नहीं रहती। इसी के चलते गुरुवार को भी दुर्घटना होने पर एंबुलेंस आने में देरी हुई एवं दूसरी निर्माणियों से एंबुलेंस मंगाना पड़ी।
श्रमिक संगठनों के आरोप
निर्माणी में सुरक्षा नियमों की सरेआम अवहेलना की जा रही है नकली प्लांट व मशीनरी खरीदी गई है एवं पुराने मशीनों व प्लांटों में काम होता है। आईएनडीडब्ल्यूएफ उपाध्यक्ष अरूण दुबेका कहना है कि यहां अधिकारी- अनुभवी व योग्य की जगह सेटिंग के आधार पर पदस्थ किए जाते रहे हैं। फायर आफिसर एक ऐसे नान टेक्निकल जेडब्ल्यू को बनाया गया है, जिसे फायर के बारे में कुछ पता नहीं है। प्रशासनिक अधिकारी प्रशासन के बारे में नहीं जानते। नान फिलिंग के नए कर्मचारियों को फिलिंग-सेक्शन में पदस्थ किया जाता है और उनसे जबरन काम कराया जाता है। उन्हें रिस्क अलाउंस भी नहीं दिया जाता। ऐसी तमाम अनियमितताओं की शिकायत उच्च अधिकारियों से की जा चुकी हैं, लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही।
कर्मचारियों का चल रहा है उपचार
घायल कर्मचारियों का उपचार चल रहा है। इस मामले में बोर्ड आफ इंक्वारी का गठन कर दिया गया है। गंभीर रूप से घायल नंदकिशोर को मुंबई ले जाने की तैयारी है।
-दिनेश कुमार, डीजीएम-ओएफके
सीएम शिवराज ने किया होनहार विद्यार्थियों का सम्मान, लैपटाप के लिए दी राशि
भोपाल । मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाले करीब 91 हजार विद्यार्थियों को एक कार्यक्रम में लैपटाप के लिए 25 हजार रुपये की राशि का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन के उपरांत दीप पज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार और जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री मीना सिंह और भोपाल की महापौर मालती राय भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं। प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थी, जिन्होंने 12वीं कक्षा में प्रथम प्रयास में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें इस योजना से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक संभाग से मंडल की प्रावीण्य सूची से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले दो-दो विद्यार्थियों को प्रतीक स्वरूप 25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।
भोपाल संभाग के सभी व शेष संभागों से चयनित विद्यार्थी होंगे शामिल
भोपाल संभाग के जिलों के 12,261 एवं शेष 44 जिलों से प्रत्येक जिले से 45 विद्यार्थी, 2-2 महिला एवं पुरुष शिक्षक भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इन विद्यार्थियों में भोपाल जिले के करीब चार हजार विद्यार्थी शामिल हैं। दूसरे संभाग से आने वाले विद्यार्थियों को राजधानी के एक निजी होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई है। गुरुवार को ही दूसरे संभाग के विद्यार्थी राजधानी पहुंच गए थे।
Box Office: एडवांस बुकिंग में 8वें नंबर पर विक्रम वेधा
अभिनेता सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और राधिका आप्टे स्टारर फिल्म विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे दी है।फिल्म के लिए एक ओर जहां दर्शक एक्साइटिड दिख रहे हैं तो वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म को पसंद किया है।फिल्म में ऋतिक रोशन एक गैंगस्टर के किरदार में हैं,जबकि सैफ अली खान ने पुलिस वाले का किरदार निभाया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग कितनी हुई है, इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग इस साल के फिल्मों की लिस्ट के मुताबिक आठवें नंबर पर है। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीवीआर में 30 हजार, आईनॉक्स में 19 हजार, सिनेपॉलिस में 11 हजार टिकिट की एडवांस बुकिंग हुई है। यानी फिल्म के कुल 60 हजार टिकट एडवांस बुक हुए हैं। बता दें कि सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
वहीं बात करें कि इस साल एडवांस बुकिंग में कौनसी फिल्मों का जलवा देखने को मिला तो ऐसे में विक्रम वेधा का नाम 8वें नंबर पर है, और लिस्ट में सबसे आगे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र है। लिस्ट में केजीएफ 2, आरआरआर और लाल सिंह चड्ढा का भी नाम शामिल है।हाल ही में ऋतिक रोशन और विक्रम वेधा के निर्देशक पुष्कर- गायत्री ने मीडिया संग बातचीत की। इस दौरान हिंदुस्तान की ओर से पूछा गया कि ऋतिक की आखिरी रिलीज फिल्म वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी, तो क्या विक्रम वेधा की कमाई के लिए अभिनेता नवर्स हैं या उन्हें यकीन है कि फिल्म अच्छी कमाई करेगी।
कमल नाथ के गढ़ में भाजपा ने लहराया परचम, छह में से चार निकायों पर कब्जा
छिंदवाड़ा । जिले के 6 निकाय चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार के चुनाव परिणाम उलटफेर भरे रहे है। 4 परिषदों में भाजपा ने जीत दर्ज की है। जबकि 2 पर कांग्रेस को बहुमत मिला है। नगर पालिका परिषद सौसर के 15 वार्ड में से 14 पर भाजपा प्रत्याशी जीते हैं। जुन्नारदेव नगर पालिका में भाजपा ने कब्जा जमा लिया है। यहां 18 वार्डों में से 11 पर भाजपा जीती है। दमुआ में 18 वार्ड में से भाजपा ने 9 वार्ड पर कब्जा जमाया है। नगर परिषद मोहगांव में भाजपा ने बाजी मार ली है। यहां हुए चुनाव में 15 वार्डों में से 9 पर भाजपा, 6 पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। पांढुर्णा के 30 वार्डों में से 17 पर कांग्रेस पार्षदों ने अपनी जीत हासिल की है। इसी तरह हर्रई नगर परिषद के 15 वार्डों में 13 में कांग्रेस प्रत्याशी जीते हैं। बता दें, सभी निकायों में 27 सितंबर को वोटिंग हुई थी।
सौसर में भाजपा ने लहराया परचम, कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला
छिंदवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव में जहा हर्रई में भाजपा का महज एक पार्षद जीता , वही सौसर में कांग्रेस जीत के लिए तरस गई। भाजपा ने 15 में से 14 वार्ड में जीत हासिल की, एक निर्दलीय ने भी भाजपा को समर्थन दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद धुंआधार प्रचार किया था। कमल।नाथ और नकुल नाथ ने भी प्रचार किया था। बीते दस सालो से सौसर में कांग्रेस की परिषद थी।
दिग्गज हारे
नगरीय निकाय चुनाव में कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा है। जुन्नरदेव में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू के पति रमेश साहू को हार का सामना करना पड़ा है। वही दमुआ में पूर्व मंडी उपाध्यक्ष और भाजपा नेता योगेश साहू को हार का सामना करना पड़ा। महिला मोर्चा की पूर्व अध्यक्ष उषा भमोरे को भी भाजपा से बगावत करना भारी पड़ गया। वह बुरी तरह से चुनाव हार गई। गौरतलब हो कि चुनाव पूर्व टिकट वितरण को लेकर उषा भमोरे ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय पर्चा दाखिल किया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
वनमंत्री कुंवर विजय शाह ने कहा- संघ को आतंकी संगठन साबित कर दें तो राजनीति छोड़ दूंगा
जबलपुर । कांग्रेस के कुछ नेताओं की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकवादी कहे जाने पर वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच रखने वालों को मैं प्रणाम करता हूं। वह चाहें तो किसी भी चौराहे पर बहस कर लें, मैं बता दूंगा कि उनके समर्थन से कौन-कौन से लोग आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त हैं। अगर कांग्रेस ने आरएसएस को आतंकवादी संगठन साबित कर दिया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। मध्य प्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने मंडला जाते समय अल्प प्रवास के दौरान जबलपुर में राहुल गांधी के विवाह न करने पर फिर एक बार कटाक्ष किया। उन्होंने अपने बेटे का उदाहरण देते हुए कहा कि मेरा बेटा अभी 29 साल का है, जब वह 45-50 साल का हो जाएगा और उसकी शादी नहीं होगी तो निश्चित रूप से कई तरह की बात उठेंगी। अगर वह ब्रह्मचर्य का पालन कर ले या संत बन जाए, तब तो ठीक है, अगर ऐसा नहीं करता है तो समाज की महिलाएं और अन्य लोगों में कई तरह की बात उठना शुरू हो जाती हैं।
दिग्विजय अध्यक्ष बनें तो बढ़िया है
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम को लेकर कुंवर विजय शाह ने कहा कि दिग्विजय सिंह अगर कांग्रेस-अध्यक्ष बनते हैं तो बढ़िया है। उनका स्वागत है। जिस तरह से उन्होंने मध्यप्रदेश का बंटाढार किया, अब उसी तरह से वे देश भर में कांग्रेस का भी बंटाधार करेंगे।
शेर-चीता तो रोटी बनाने से रहे
कूनो में लाए गए चीतों के सामने चीतल छोड़े जाने को लेकर बिश्नोई समाज ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस पर वन मंत्री विजय शाह ने कहा कि जंगल का अपना अलग जीवन होता है। शेर-चीता तो रोटी बनाने से रहे। वाइल्ड लाइफ ही वाइल्ड लाइफ को अपना शिकार बनाते हैं।
केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड ने रची थी श्रमिक नेता की हत्या की साजिश
सतना । श्रमिक नेता मनीष शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मनीष शुक्ला की हत्या केजेएस सीमेंट फैक्टरी के एचआर हेड ने 20 लाख की सुपारी देकर कराई थी। यह जानकारी सतना पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने दी। श्रमिक नेता मनीष शुक्ला श्रमिकों के हक के लिए लड़ाई लड़ता था, जिससे फैक्ट्री प्रबंधन खासा परेशान था। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है और नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के एचआर हेड संजय सिंह मुख्य आरोपित के अलावा मुकेश चतुर्वेदी शामिल हैं। आरोपितों को न्यायालय में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय सतना आशुतोष गुप्ता को मिलते ही इस प्रकरण में एक विशेष टीम का गठन किया गया। शुरुआती दौर में मामला उलझा हुआ एवम आरोपियों की पहचान नहीं हो पाने से अत्यंत जटिल किस्म का रहा। मैहर थाना क्षेत्र में उक्त घटना के पर्दाफाश हेतु एक विशेष टीम को लगाया गया एवं मुखबिर तंत्र को मजबूत किया गया। साथ ही साथ एक टीम सीसीटीवी फुटेज को देखने के लिए लगाई गई एवं टेक्निकल एविडेंस जुटाने के लिए साइबर सेल टीम सतना को भी लगाया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की भूमिका :
संजय सिंह की भूमिका: संजय सिंह वाइस प्रेसिडेंट एचआर केजेएस सीमेंट फैक्ट्री मैहर सीसीआर बिल्डिंग में समस्त आरोपियों के साथ बैठक का तय करना कि मनीष शुक्ला ज्यादा बढ़ रहा। इसको निपटाना है और इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए घटनाक्रम की लगातार मानिटरिंग करना।
मुकेश चतुर्वेदी की भूमिका :
घटना 19 सितंबर को दोपहर 3:00 बजे जेपी सोनी ने केजेएस फैक्ट्री के मुकेश चतुर्वेदी से इसी घटना के संबंध में कोड में बात की, जिसमें ऊपर से निर्देश मिलने पर मुकेश चतुर्वेदी द्वारा 20 लाख देने की बात की है।