दुबई । आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव अब भी नंबर एक पर बने हैं। इस मामले में पाकिस्तान की जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम भी सूर्यकुमार को ठीक पीछे हैं। सूर्यकुमार अभी 906 रेटिंग अंकों के साथ बल्लेबाजों की टी20आई रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। वहीं रिजवान 811 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। आईसीसी द्वारा जारी की गयी इस रैंकिंग में बाबर 755 अंकों के साथ एक स्थान ऊपर आकर तीसरे स्थान पर आ गये हैं। बाबर के बाद दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम और न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के कुसल मेंडिस 11 पायदान ऊपर आकर 25वें स्थान पर जबकि न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के टिम सीफर्ट शीर्ष 36वें स्थान पर हैं।
श्रीलंका के लिए युवा स्पिनर महेश तीक्शाना अपने करियर की उच्च रेटिंग और रैंकिंग में पांचवें स्थान के बराबर पहुंच गए हैं। उनके साथी वानिन्दु हसरंगा दो स्थान के नुकसान के साथ ही चौथे स्थान पर फिसल गये हैं। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे स्थान पर हैं।
सूर्यकुमार टी20 में शीर्ष पर कायम
Contact Us
Owner Name: