जयपुर । राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात महाकुंभ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया।
मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए उन्होंने महाकुंभ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है।
सीएम भजनलाल ने त्रिवेणी संगम में किया स्नान
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: