जयपुर। जयपुर में सर्दी के साथ ही कोहरे और धुंध का असर बढ़ता जा रहा है। इसका सबसे ज्यादा असर विमानों की उड़ानों पर नजर आ रहा है। कोहरे की वजह से लगातार फ्लाइट्स का शेड्यूल बिगड़ा हुआ है। शनिवार को जयपुर एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता 100 मीटर से भी कम थी। इसकी वजह से पांच फ्लाइट्स अपने तय समय पर टेक ऑफ और लैंडिंग नहीं कर सकीं।
इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6ई-7114 हर दिन सुबह 8 बजे जयपुर आती है। शनिवार को फ्लाइट अपने निर्धारित समय से आधे घंटे लेट थी। इसके बाद करीब 8:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर जब फ्लाइट लैंड होने पहुंची। तब घने कोहरे और धुंध की वजह से फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। खराब मौसम की वजह से करीब 1 घंटे तक पायलट ने फ्लाइट को जयपुर के आसमान में ही होल्ड पर रखा। इसके बाद जब जयपुर एयरपोर्ट पर दृश्यता में सुधार नहीं हुआ तो एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम ने जयपुर की फ्लाइट को उदयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। इससे जयपुर आने वाले यात्री उदयपुर पहुंच गए।
इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट अपने निर्धारित वक्त पर जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो पाई। वहीं इंडिगो एयरलाइंस की ही फ्लाइट 6ई-7217 को जयपुर से सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर अहमदाबाद के लिए रवाना होनी थी, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से फ्लाइट सुबह करीब 10 बजे के आसपास अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट जिसे सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर मुंबई के लिए रवाना होना था। यह 11 बजे तक कम दृश्यता की वजह से मुंबई के लिए रवाना नहीं हो सकी।
इसके साथ ही स्पाइसजेट एयरलाइंस की कुंभ जाने वाली फ्लाइट भी खराब मौसम के कारण अपने निर्धारित वक्त पर उड़ान नहीं भर पाई। क्योंकि प्रयागराज में खराब मौसम की वजह से फ्लाइट्स अपने तय समय पर लैंड नहीं हो पा रही थी। ऐसे में स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट Sजी-2963 जो सुबह 7 बजकर 05 मिनट पर प्रयागराज के लिए उड़ान भरती है। वह भी अपने तय समय से 2 घंटे बाद उड़ान नहीं भर पाई। जिसकी वजह से बड़ी संख्या में जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर को परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोहरे के कारण फ्लाइट नहीं कर सकी लैंड, एक घंटे तक आसमान में रही होल्ड
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: