Crime News: मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या केवल इस बात पर कर दी गई की उसके पालतू श्वान (कुत्ते) ने आरोपी पर भौंका था। इस बात से नाराज आरोपी ने बुजुर्ग महिला के पेट में लात मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस पुलिस ने अब इस मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ये पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के शांति नगर का है। जहा पर शनिवार रात एक बुजुर्ग महिला की उसी के उसी के घर में लाश मिली थी, जिसके आस-पास काफी खून पड़ा हुआ था। रहवासियों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। लोगों की शिकायत है कि अक्सर ये कुत्ते राहगीरों पर भौंकते हैं। वहीं घटना वाले दिन शांतिनगर निवासी केटरिंग व्यवसायी राकेश गोयल महिला के घर के सामने से निकल रहा था, तभी महिला के घर के पास मौजूद कुत्ते ने युवक पर भौंकना शुरू कर दिया। कुत्ते के भौंकने पर राकेश ने गुस्से में महिला से कुत्ते को बांधकर रखने के लिए कहा। इस पर महिला और युवक की बीच बहस होने लगी। इसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक ने बुजुर्ग महिला शीलाबाई पर लाठी से वार कर दिया, जिससे महिला खून से लतपथ हो गई। साथ ही युवक ने महिला को इतनी जोर की लात मारी की महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इधर घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। साथ ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फरार आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime News: कुत्ते के भौंकने से नाराज शख्स ने बुजुर्ग महिला को मारी लात, मौत, आरोपी गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: