भोपाल। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के चर्चित कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को Y कैटेगरी (Dhirendra Krishna Shastri Security) की सुरक्षा मिली है। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को केंद्र सरकार से मिली मंजूरी के अनुसार उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसको लेकर मध्य प्रदेश प्रशासन की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।
27 साल की उम्र में पूरे देश में मशहूर
मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव का गरीब बच्चा 27 साल की उम्र में पूरे देश में मशहूर हो गया। जिसके राजनेताओं से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटी तक उसके भक्त हैं। यह सुनने में भले कोई चमत्कार लगता हो, लेकिन सच्चाई है।
पिछले कुछ महीनों से वह काफी सुर्खियों में रहे हैं। अमर सिंह नाम के शख्स ने उन्हें पिछले दिनों जान से मारने की धमकी दी थी। धीरेंद्र शास्त्री के चचेरे भाई के नंबर पर यह धमकी भरा फोन आया था। धमकी देने वाले शख्स ने कहा था, ‘धीरेंद्र शास्त्री और उसके परिवार की तेरहवीं की तैयारी कर लो। इसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई लोकेश ने FIR दर्ज कराई थी। यही कारण है कि उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। धीरेंद्र शास्त्री हमेशा से सनातन धर्म और हिंदू राष्ट्र की बात करते आए हैं।
देश को हिंदू राष्ट्र बनाना
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनका लक्ष्य सनातन धर्म की रक्षा करना और देश को हिंदू राष्ट्र बनाना है। बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में लाखों की भीड़ होती है। पर्ची पर लिखकर वह भक्तों की समस्या और समाधान को को बताते हैं।
मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव का गरीब बच्चा 27 साल की उम्र में पूरे देश में मशहूर हो गया। जिसके राजनेताओं से लेकर बड़े-बड़े सेलेब्रिटी तक उसके भक्त हैं। यह सुनने में भले कोई चमत्कार लगता हो, लेकिन सच्चाई है।
संघर्षों पर आधारित एक फिल्म बन रही है
यह बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सच्ची कहानी है। अब उनके जीवन के संघर्षों पर आधारित एक फिल्म बन रही है। द बागेश्वर सरकार नाम की इस फिल्म के निर्देशक विनोद तिवारी हैं। फिल्म अगले साल पूरी दुनिया में रिलीज होगी। यह फिल्म धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संघर्षों पर आधारित है। एक गरीब परिवार का बच्चा कैसे पूरी दुनिया के लिए गुरुदेव बन गया, फिल्म में इसे दिखाया जाएगा। खास बात यह कि फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर कास्ट और रिलीज की तारीख तक, सब कुछ खुद धीरेंद्र शास्त्री ही तय करेंगे।
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग छतरपुर और भोपाल में होगी। इसके कुछ हिस्से लंदन में भी शूट किए जाएंगे। धीरेंद्र शास्त्री के कहने पर फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। शूटिंग की शुरुआत भी उनका निर्देश मिलने के बाद ही होगी। फिल्म में बागेश्वर सरकार खुद नहीं दिखेंगे, लेकिन उनके जीवन के तमाम पहलुओं को इसमें दिखाया जाएगा।