Thursday, October 5, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशसतपुड़ा भवन में आग लगने से जले दस्तावेज को दोबारा तैयार करने...

सतपुड़ा भवन में आग लगने से जले दस्तावेज को दोबारा तैयार करने में जुटा स्वास्थ्य संचालनालय

भोपाल। 12 जून को सतपुड़ा भवन में लगी आग से सबसे अधिक दस्तावेजों का नुकसान स्वास्थ्य संचालनालय को हुआ है। स्वास्थ्य संचालनालय के पास अब यह जानकारी ही नहीं बची कि कितने चिकित्सकों ने बिना अनुमति विदेश यात्रा की, कितने सेवानिवृत्त हो गए और कितनों ने वीआरएस लिया या त्याग-पत्र दिया है। ऐसे में किन चिकित्सों के खिलाफ कार्रवाई की जाना है और कितने राशि वसूलना है, यह भी नहीं हो पा रहा है।

स्वास्थ्य संचालनालय में लगी आग में अधिकांश दस्तावेज जलकर खाक हो गया है। ऐसे में स्वास्थ्य संचालनालय ने जिलों और संभाग में पदस्थ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजकर पूरी जानकारी मांगी है। जानकारी देने के लिए आठ अलग-अलग श्रेणियां भी निर्धारित की गई हैं, ताकि जले हुए अधिकांश दस्तावेजों को फिर से संधारित किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी क्षेत्रीय संचालकों, सीएमएचओ, सिविल सर्जन से कहा है कि वे अपने क्षेत्राधिकार में कार्यरत एक्सपर्ट्स, चिकित्सकों, अधिकारियों से संबंधित मामलों की सूची तैयार कर शासन को भेजेंगे। इन अधिकारियों से कहा गया है कि जिन लोक सेवकों के विरुद्ध संचालनालय स्तर पर केस विचाराधीन थे या अनिर्णित थे, उन मामलों की जानकारी प्राथमिकता के आधार पर तैयार कर रिकार्ड्स के साथ भेजी जाए। केस रिपोर्ट तैयार करते समय संबंधित लोक सेवक का आवेदन, पत्राचार की जानकारी और अन्य अपडेट्स भी भेजना है।

विभाग के पास जानकारी नहीं बची

आग लगने से सबसे अधिक दिक्कत स्वास्थ्य संचालनालय में सामने आई है जहां सरकार की अनुमति बगैर विदेश जाने और अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों, विशेषज्ञों, अधिकारियों की जानकारी का पूरा डेटा जलकर खाक हो गया है। सरकार को यह नहीं मालूम है कि प्रदेश में कार्यरत चिकित्सकों, विशेषज्ञों, स्वास्थ्य अधिकारियों में से कितने रिटायर हो गए और कितनों ने वीआरएस लिया या त्यागपत्र दिया है। स्वास्थ्य संचालनालय को यह भी नहीं मालूम है कि विभाग में कार्यरत कितने लोकसेवकों के मामले में उच्च न्यायालय में अवमानना के केस चल रहे हैं और वसूली की जानी है।

इन हालातों को देखते हुए अब जिलों से अलग-अलग आठ कैटेगरी तय कर फाइलों के जरिये जानकारी मांगी गई है। स्वास्थ्य संचालनालय ने प्रकरणों को अलग-अलग 8 कैटेगरी में बांटकर ही भेजने के लिए कहा है। इसमें यह भी कहा गया है कि जिन लोकसेवकों के मामले में कोर्ट में केस चल रहे हैं और कोर्ट से अवमानना की स्थिति है, साथ ही हाईकोर्ट के आदेश के परिपालन में वसूली की वापसी संबंधी केस की जानकारी भी जिलों से दी जाना है।

परिवीक्षा अवधि खत्म होने, अवकाश की जानकारी भी मांगी

विभाग द्वारा जो जानकारी चाही गई है उसमें अवकाश, मातृत्व अवकाश, स्थापना संबंधी प्रकरणों के साथ चिकित्सकों द्वारा पूर्व पदस्थापना स्थल पर कार्यग्रहण करने की अनुमति को लेकर अपेक्षित निर्णय की जानकारी देना शामिल है। इसके साथ ही जिलों में अनधिकृत रूप से ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों, विशेषज्ञों, चिकित्सकों के विरुद्ध भी जानकारी चाहीगई है। इन सबकी अलग-अलग नस्ती तैयार कर मंगाया गया है। जिलों से स्वास्थ्य विभाग के लोकसेवकों की विदेश याात्रा, अमरनाथ यात्रा, सेवानिवृत्ति और स्वैच्छिक सेवा निवृत्त तथा त्यागपत्र संबंधी प्रकरणों के साथ इससे संबंधित एनओसी की भी जानकारी देने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही चिकित्सकों, एक्सपर्ट्स के चार स्तरीय वेतनमान संबंधी आवेदन और कार्यवाही संबंधी प्रकरणों की सूची, परिवीक्षा अवधि खत्म नहीं होने वाले लोकसेवकों के प्रकरण भी भेजने को कहा गया है। नीट पीजी 2023 के लिए विभागीय चिकित्सकों के सभी अभिलेख भी संचालनालय ने मांगे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments