Wednesday, October 4, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशआज डेढ़ लाख करोड़ के निवेश की शुरुआत, 2 लाख लोगों को...

आज डेढ़ लाख करोड़ के निवेश की शुरुआत, 2 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 14 सितंबर को सागर जिले के बीना रिफायनरी परिसर में पेट्रो केमिकल परिसर का शिलान्यास करेंगे। यहां बीपीसीएल 49 हजार करोड़ का निवेश कर रहा है। इसके साथ की करीब एक लाख करोड़ रुपए के अन्य निवेश होंगे। इस निवेश से करीब दो लाख रोजगार पैदा होंगे। प्रधानमंत्री गुरुवार को भोपाल से बीना पहुंचेंगे। बीना रिफायनरी में 49 हजार करोड़ के पेट्रो केमिकल परिसर का शिलान्यास करने के साथ रतलाम के मेगा औद्योगिक पार्क और आधा दर्जन अन्य आद्योगिक पार्कों के साथ इंदौर के दो आईटी पाार्क की आधारशिला प्रधानमंत्री मोदी कल रखेंगे। बुधवार दोपहर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीना पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ तैयारियों का जायजा लिया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट प्रदेश में अब तक का एक स्थान पर आया हुआ सबसे बड़ा निवेश है। 50 हजार करोड़ के इस निवेश के साथ ही एक लाख करोड़ के निवेश प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर होंगे, जिससे 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट से प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से 2.15 लाख और शेष 2 लाख को मिलाकर 4 लाख 15 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे। युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी जिंदगी आशाओं और उमंग से भर जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि 50 हजार करोड़ के पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के निवेश को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा इस प्रोजेक्ट के निर्मित होने से बीना रिफाइनरी सहित अन्य क्षेत्रों में उद्योग धंधे स्थापित होंगे, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

पिछली सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया था प्रस्ताव

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा कि पूर्व में इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, जिसे राज्य सरकार ने आगे बढ़ाकर निवेश का रास्ता खोला है। इतने वृहद स्तर पर रोजगार के ऐसे अवसर कम ही आते हैं। इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद बीना सहित सागर, सिरोंज, कुरवाई, बासौदा सहित समीप के इलाकों में औद्योगिक हब बनेंगे। बीना में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होने से होटल व्यवसाय बढ़ेगा। साथ ही अन्य व्यवसायिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट के लिए अनेक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई हैं। निवेश बढऩे के साथ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इससे राज्य में सभी क्षेत्रों में प्रगति होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments