Saturday, July 27, 2024
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशभोपाल-इटारसी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल-इटारसी से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनें निरस्त, देखें पूरी लिस्ट

Trains Canceled : मध्य प्रदेश के भोपाल-इटारसी से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को कुछ दिनों के लिए निरस्त और कुछ का रास्ता बदला गया है। 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक तकनीकी वजह से भोपाल-इटारसी के बीच रेलवे ट्रैफिक बाधित रहेगा। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल की कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है तो कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाने का फैसला हुआ है।

रेलवे से मिली जानकारी अनुसार, रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एपी और राजधानी एक्सप्रेस समेतक कई ट्रेनों को निरस्त किया है। ये सभी ट्रेंने भोपाल, इटारसी, गुजरती हैं। इनमें से अधिकतर का हाल्ट भोपाल इटारसी में है। सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के अंतर्गत बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों में प्री एनआई और एनआई कमीशनिंग के तहत तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का काम 27 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक किया जाएगा। इस काम के दौरान कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस काम के पूरा होते ही गाड़ियां अपने समय पर चलेंगी।

ये ट्रेनें हुईं कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस 27 नवंबर 2023 से 09 दिसंबर 2023 तक और गाड़ी संख्या 12062 जबलपुर-रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 07 दिसंबर से 09 दिसंबर तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 07 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 11601/11602 बीना-कटनी-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 06603/06604 बीना-कटनी मुड़वारा-बीना मेमू स्पेशल 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 12153 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रानी कमलापति एक्सप्रेस 07 दिसंबर को और गाड़ी संख्या 12154 रानी कमलापति-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 08 दिसंबर को निरस्त रहेगी।

ये ट्रेनें निरस्त

गाड़ी संख्या 12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस 26 नवंबर से 08 दिसंबर तक और गाड़ी संख्या 12854 भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस 27 नवंबर से 09 दिसंबर तक दुर्ग-इटारसी-दुर्ग के मध्य चलेगी और इटारसी-भोपाल-इटारसी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments