Monday, December 11, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशMP Election: राऊ में बवाल, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े,...

MP Election: राऊ में बवाल, पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, जीतू पटवारी के भाई पर मारपीट का आरोप

MP Election: इंदौर की इंदौर राऊ में गुरुवार रात बड़ा बवाल हो गया। भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने सामने भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। जब पुलिस ने हालात नहीं संभले तो आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। मामला जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी और पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान के विवाद का है। भंवरकुआं क्षेत्र के जीत नगर क्षेत्र में दोनों का विवाद हो गया और कुछ ही देर में दोनों के कार्यकर्ता मारपीट पर उतर आए। बताया जा रहा है कि जनता के बीच शराब, पैसे और गिफ्ट बांटने की बात पर यह विवाद हुआ। राऊ से कांग्रेस ने जीतू पटवारी को टिकट दिया है और भाजपा ने मधु वर्मा को मैदान में उतारा है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि जीत नगर में उन्हें कांग्रेसियों के द्वारा शराब और पैसे बांटने की खबर मिली। जब वे वहां पर पहुंचे तो कांग्रेसी मारपीट करने लगे। इस दौरान पूर्व पार्षद पुष्पेंद्र सिंह चौहान से भी मारपीट की गई। बाद में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे और दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों पर बल प्रयोग किया और फिर आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को खदेड़ा।

थाने पहुंचे नेता, एक दूसरे पर लगाए आरोप

पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने पकड़कर लाई। इसके बाद भाजपा के प्रत्याशी मधु वर्मा और कांग्रेस के जिला ग्रामीण अध्यक्ष सदाशिव यादव समेत कई बड़े नेता भंवरकुआं थाने पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को थाने में बैठा रखा है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने और शराब बांटने का आरोप लगा रहे हैं। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में पैसे और शराब बांट रहे हैं और रोकने पर मारपीट करते हैं वहीं कांग्रेस के कार्य़कर्ताओं का कहना है कि जिन क्षेत्रों में कांग्रेस मजबूत है वहां पर जाकर भाजपाई लोगों को तरह तरह के लालच दे रहे हैं।

जमानत पर बाहर आया था नाना पटवारी

नाना पटवारी जमानत पर हाल ही में बाहर आया है। उस पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज है। तीन नवंबर को वह अपने साथियों के साथ थाने में पेश हुआ था। इसके बाद उसे जमानत मिल गई। इस मामले में वह पांच साल से फरार चल रहा था।

इंदौर एक में भी लगातार हो रहे विवाद

इंदौर की विधानसभा एक में भी लगातार विवाद सामने आ रहे हैं। यहां पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों पर गिफ्ट बांटने का आरोप लगा रहे हैं। एक दिन पहले विजिलेंस की टीम ने यहां पर दो दुकानों को गिफ्ट बांटने के आरोप में सील किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments