MP News: शमशाबाद में अजब MP – गजब MP की कहानी बन रही है, ऐसे इसलिए क्योंकि यहां इन दिनों फसल से भरे ट्रकों को चुराने का गिरोह चल रहा हैं। विगत दो माह में दो टक चोरी होने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। विगत अगस्म माह में नीमच जिले के धानुका सोया प्लांट से 230 बारी सायाबीन से भरा ट्रक चोरी हो गया था। हालांकि इसके दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। लेकिन इसके कुछ ही माह बाद विदिशा जिले के शमशाबाद नगर की कृषि उपज मंडी से माहेष्वरी ट्रेडर्स का एक सोयाबीन से भरा ट्रक चोरी हो गया। इस ट्रक में 234 क्विंटल सोयाबीन भरा हुआ थाए जिसकी कीमत 11 लाख रुपए है। ट्रेडर्स द्वारा 4 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी से आशीष ट्रांसपोर्ट कंपनी गंज बासौदा के ट्रक को इंदौर के लिए भेजा था। लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक मालिक की मिली भगत से ट्रक को इंदौर ना ले जाकर चोरी करके घटना अंजाम तक पहुचाया गया है! वहीं व्यापारी द्वारा आज ट्रक नहीं पहुचने की सूचना पर पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस द्वारा जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चारों को पकड़ लिया जाएगा।
MP News: चोरों का गजब हौसला, मण्डी से चुरा ले गए सोयाबीन से भरा ट्रक
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: