NEET UG 2024: नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 सिलेबस में कुछ बदलाव किया है। देश भर के सरकारी और निजी मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में संचालित होने वाले स्नातक स्तरीय कोर्सेस (MBBS, BDS, BAMS, BUMS, BHMS, BSc नर्सिंग) में दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) यूजी 2024 का आयोजन किया जाएगा। एजेंसी ने इस प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि 5 मई 2024 की घोषणा हाल ही में जारी एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से की थी। इसके बाद अब राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने नीट यूजी 2024 सिलेबस को जारी कर दिया गया है।
बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन ने नीट यूजी 2024 सिलेबस में कुछ बदलाव किया है। इसकी डिटेल्स एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट nmc.org.in व neet.nta.nic.in पर अपलोड की जा चुकी हैं। 2024 में होने वाली नीट यूजी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार इसी वेबसाइट पर एग्जाम डेट और रिवाइज्ड सिलेबस चेक कर सकते हैं। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (NMC) ने नीट यूजी 2024 सिलेबस को जारी कर दिया गया है।
ऐसे में जो उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा अगले साल मई के पहले सप्ताह में होने वाली प्रवेश की तैयारी DJ JGS हैं, वे नीट यूजी सिलेबस 2024 PDF को इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, neet.nta.nic.in से या एनएमसी की आधिकारिक वेबसाइट, nmc.org.in पर एक्टिव लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
कौन दे सकता है परीक्षा
भारतीय नागरिक, अनिवासी भारतीय (एनआरआई), भारत के विदेशी नागरिक (ओसीआई) या पीआईओ नीट परीक्षा दे सकते हैं। 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास कर चुके या इस साल देने वाले विद्यार्थी नीट परीक्षा 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नीट यूजी परीक्षा के उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश जैसे विषयों के साथ 12वीं पास होना चाहिए।
परीक्षा पैटर्न
पिछले साल के नीट परीक्षा पैटर्न (NEET UG Exam Pattern 2024) के अनुसार, मेडिकल प्रवेश परीक्षा में प्रश्नों को दो भागों में बांटा जाएगा- खंड ए और खंड बी. खंड ए में 35 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि खंड बी में 15 प्रश्न (NEET UG Exam Paper)। सेक्शन बी के इन 15 प्रश्नों में से नीट एग्जाम उम्मीदवारों को यहां दिये गए 10 प्रश्नों के जवाब देने होंगे।