भिंड । जमीनी विवाद को लेकर फूफ के सकराया गांव में आरोपितों ने एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी। किसान पर हमला करने वाले आरोपित करीब दर्जन भर थे। हत्या करने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। किसान के परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर स्वजनाें ने हंगामा किया। बताया जाता है कि आरोपित पक्ष ने पहले हत्या की थी और अपनी फरारी के दौरान मृतक किसान को जमीन बेची थी। लेकिन वे अब जमीन को वापस करने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर उससे विवाद चल भी रहा था। जमीन को लेकर थाने में पिछले दिनों पंचायत भी हुई थी। हालांकि मामला सुलझा नहीं था। घटना के बाद से गांव में तनाव फैला हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। हालांकि गांव में तनाव बना हुआ था। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
भिंड में जमीनी विवाद को लेकर एक की गोली मारकर हत्या
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: