दमोह । दमोह जिले की नगर परिषद पथरिया के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा को 10 माह पुराने एक अपराधिक मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार दमोह जिले की पथरिया नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा पर 10 माह पुराने धारा 326 के मामले में छह आरोपियों के साथ उनका भी नाम शामिल था, जिसमें से अभी तक पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सुंदर लाल विश्वकर्मा लगातार ही इस मामले में फरार चल रहे थे। इसी बीच नगर पालिका परिषद के चुनाव में भी खुलेआम अपना चुनाव प्रचार करते रहे और बहुजन समाज पार्टी के चुनाव चिन्ह पर उन्होंने पार्षद का चुनाव भी जीता, लेकिन नगर परिषद अध्यक्ष बनने के उपरांत वह भाजपा में शामिल हो गए और भाजपा समर्थित अध्यक्ष के रूप में वर्तमान में कार्य कर रहे हैं। लेकिन पूरे चुनाव एवं नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के चुनाव के उपरांत तक पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि वह खुलेआम सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी यहां तक कि स्वतंत्रता दिवस के समारोह में भी वह शामिल हुए, लेकिन आज अचानक पथरिया पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष सुंदर लाल विश्वकर्मा पर 294, 323, 325, 326 का मामला दर्ज किया गया था इसमें 5 अन्य आरोपी भी थे जिनकी जमानत हो चुकी है। नगर परिषद अध्यक्ष बनने के बाद सुंदर लाल विश्वकर्मा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्थानीय शासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत तथा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन इस बीच भी पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया।
10 माह पुराने अपराधिक मामले में पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष अभी भी गिरफ्तार नहीं किये गए
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: