भोपाल। कलियासोत तिराहे से केरवा की ओर जाने वाली सड़क पर नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट लगा देने से मानव और वन्यजीवों में टकराव का खतरा बढ़ गया है। दरअसल इस सड़क पर अक्सर बाघ का मूवमेंट रहता है। मदर बुल डेयरी फार्म, वाल्मी और अन्य क्षेत्रों में भी कई बार बाघ को देखा गया है। ऐसे में इस क्षेत्र पर स्ट्रीट लाइट लगने से रात में भी लोगों की आवाजाही बढ़ेगी। इससे मानव और वन्यजीवों में टकराव का खतरा बना रहेगा। पूरे मामले में पर्यावरण प्रेमी राशिद नूर खान ने डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट आफिसर भोपाल को शिकायत दर्ज कर बिजली के पोल लगाने के कार्य को रोकने की गुहार लगाई थी। लेकिन शिकायत के बाद भी नगर निगम ने पोल लगाकर इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट शुरू कर दी है।
इस पूरे क्षेत्र में जगह जगह बाघ भ्रमण क्षेत्र के बोर्ड लगे हुए हैं। क्षेत्र में बाघ की गतिविधियां भी निरंतर बनी रहती हैं। सूर्यास्त से सूर्योदय तक बड़े वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित है। वन्यजीवों की सुरक्षा हेतु बैरियर भी वन विभाग द्वारा लगाए गए हैं। कई बार रास्ते में घडिय़ाल और मगरमच्छ का भी मूवमेंट देखा गया है। ऐसे में तेज रोशनी और वाहनों के शोर के कारण वन्यजीवों के स्वभाव और सेहत पर बुरा असर पड़ेगा। साथ ही रात को इस क्षेत्र से निकलने वाले लोगों के साथ बाघ और अन्य जीवों के साथ टकराव के आसार भी बनेंगे।
बाघ भ्रमण क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट लगी
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: