Saturday, December 9, 2023
Homeराज्‍यमध्यप्रदेशमल्टी पार्किंग में मारपीट कर गाड़ी में आग लगाई 

मल्टी पार्किंग में मारपीट कर गाड़ी में आग लगाई 

भोपाल। शाहपुरा थाना इलाके में स्थित बारह नंबर मल्टी में रहने वाले अरेरा मंडल युवा मोर्चा के अध्यक्ष जीत निशौदे के पिता के साथ करीब आधा दर्जन बदमाशों ने घर में घुसकर मारपीट की,  इतना ही नहीं आरोपियो ने पार्किंग में खड़े वाहन में आग लगा दी। फरियादी जीत निशौदे ने पुलिस को बताया कि वह 12 नंबर मल्टी में रहते हैं, दो दिन पहले बुधवार रात को वे घर पर थे। रात करीब 10 बजे पार्किंग में गालीगलौज की आवाज आने पर वे नीचे पार्किंग में जाने लगे। तब परिवार वालो ने उन्हें रोक लिया। नीचे पार्किंग में करन निर्मल नामक युवक तलवार लेकर खड़ा हुआ था, उसके साथ एक नाबालिग भी था। जीत के पिता उसे समझाइश देने गए थे। उनकी बात पर वो गुस्सा हो गया और पिता के साथ मारपीट करते हुए सिर पर हमला कर दिया। शोर की आवाजे सुनकर जब परिवार वालो सहित आसपास के लोग वहॉ पहुंचे तब उस समय तो आरोपी मौके से फरार हो गये। लेकिन उससे कुछ देर बाद ही पास वाली मल्टी की पार्किंग में खड़े वाहन में आरोपियों ने आग लगा दी। जीत निशौदे का कहना है कि करन निर्मल आदतन अपराधी है। पुलिस ने मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments