उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ा हादसा हो गया. यहां सोमवार की सुबह एक शिव मंदिर की छत भरभराकर गिर गई, हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि मलबे में 10 से 12 श्रद्धालु दब गए। सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंचीं। मलबे से 7 लोगों को अब तक निकाला जा चुका है। इनमें एक की हालत गंभीर है। कुछ और लोगों के दबे होने की आंशका है। ऐसे में रेस्क्यू टीम मलबा हटा रही है।
हादसा शाहगंज क्षेत्र में शिव मंदिर का है। दरअसल, सावन का सोमवार होने के चलते मंदिर में कांवड़ चढ़ाई जा रही थी। सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ थी। मंदिर में हर हर महादेव के जयकारे लग रहे थे। तभी अचानक मंदिर परिसर की छत गिर गई। जयकारों के बीच लोगों के चीखने की आवाज आने लगी। मंदिर में भगदड़ मच गई। चीख पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग आए। मलबे के नीचे ज्यादातर महिलाएं दब गई थीं। स्थानीय लोगों ने उन्हें निकाला। बताया जाता है बरामदे की छत सीलन के चलते जर्जर हो गई थी। इसके कारण वह गिर गई।
सीएम योगी ने दिया निर्देश
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि दुर्घटना में घायल श्रद्धालुओं का समुचित उपचार कराया जाए. साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. वहीं, मंदिर में अफरातफरी का माहौल है. रेस्क्यू टीम कुदाल की मदद से मलबे को हटा रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर का कैंपस छोटा था। जबकि सोमवार और कावड़ के चलते काफी भीड़ थी। मंदिर की छत भी जीर्ण-शीर्ण हो चुकी थी। इसलिए, यह हादसा हुआ। फिलहाल, इस पूरी घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मंदिर के रेनोवेशन पर ध्यान नहीं दिया गया। वरना, यह हादसा नहीं होता।